पीएमश्री राजकीय विद्यालय में बालिकाओं को नि:शुल्क साईकिलों का वितरण
पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रागपुरा में राज्य सरकार के नि:शुल्क साईकिल वितरण योजना के तहत बालिकाओं को नि:शुल्क साईकिलों का वितरण पूर्व सरपंच एलन स्वामी के मुख्य आतिथ्य में हुआ। एलन स्वामी ने बेटियों को भी बेटों के समान जीवन में आगे बढ़ते हुये सफलता अर्जित करने की प्रेरणा दी।
इस मौके पर एसडीएमसी सचिव मालाराम यादव ने कहा कि बालिका शिक्षा से ही क्षेत्र, समाज व राष्ट्र की प्रगति सम्भव है। एक बेटी पढ़-लिखकर जीवन में कामयाब होती है तो दो परिवारों का भविष्य सुधरता है। साईकिल प्रभारी वरिष्ठ अध्यापक सुनिल कुमारी यादव ने बालिका शिक्षा के ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार पर जोर दिया। इस दौरान कुल 23 बालिकाओं को साईकिल वितरित की गई। प्रधानाचार्य बाबूलाल वर्मा ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान शिक्षक गोविंद सिंह शेखावत, मनोज यादव, महिपाल यादव समेत विधालय स्टाफ सदस्य व ग्रामवासी मौजुद रहे।