News

एक परिन्डा मेरा भी की भावना अन्तर्गत पक्षियों के लिए बांधे परिन्डे

Share News
4 / 100

पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। ग्राम पवाना अहीर स्थित सेठ मूलचंद प्रभूदयाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 11 उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए शिविर प्रभारी प्रकाश चन्द्र यादव व शिविरार्थी दल नायक नीतू यादव के नेतृत्व में समाज सेवा शिविर की शुरुआत की गई।

समाज सेवा अन्तर्गत विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में शिविरार्थियों ने गर्मी के मौसम में एक परिन्डा मेरा भी की भावना अन्तर्गत पक्षियों के लिए परिन्डे बांधे। शिविर प्रभारी प्रकाश चन्द्र यादव ने कहा कि विद्यार्थियों में सामाजिक दायित्व की भावना विकसित करने व एक सभ्य नागरिक बन राष्ट्र निर्माण में भूमिका निभाने के गुणों को पैदा करना है।

पर्यावरण संरक्षण, असहाय पशु-पक्षियों की सहायता व आमजन के हितार्थ समर्पित योगदान करने की भावना का विकास करना है। प्रवक्ता रामकरण यादव ने कहा कि समाज सेवा शिविर ना केवल हमें भारतीय संस्कृति के वैभव और गौरवशाली इतिहास की परम्परा को जीवित रखने की याद दिलाते हैं बल्कि सनातनी सुसंस्कृत आचार विचार व सेवा भावना की जड़ों को मजबूत बनाने के प्रति हम सबको संकल्पित करते हैं। हमें वृक्ष लगाने, पेड़, जंगल, जमीन व पानी बचाने के लिए संकल्प लेकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *