निर्जला एकादशी पर गन्ने का रस वितरण, भीषण गर्मी में लोगों को मिली राहत
पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। क्षेत्र में मंगलवार को निर्जला एकादशी पर्व बड़े ही धुमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर प्रागपुरा पुलिस थाने के सामने राहगीरों को स्थानीय संयोजक राकेश कुम्हार के नेतृत्व में गन्ने का ज्यूस पिलाया गया।
आयोजित कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता राकेश उर्फ लाला कुम्हार, एडवोकेट रामनिवास यादव, ओमपाल सिंह, राधेश्याम सैनी, सुरेश सैनी का भरपूर सहयोग रहा। लोगों ने पूरे उत्साह के साथ भीषण गर्मी में गन्ने के रस का लुत्फ उठाया। गर्मी में गन्ने का रस पीकर लोगों को काफी राहत मिली। लोगों ने इस सेवा कार्य को सराहा और कहा की ऐसे सेवा कार्य करने से ही लोगों का अपनी संस्कृति से जुड़ाव बना रहता है। इस दौरान पंकज सिंह शेखावत, कृष्ण सैनी, पंकज यादव, गणेश कुमार, अशोक सैनी समेत अन्य लोग उपस्थित रहे। इसी प्रकार पदमा होटल स्थित बगीची में बालाजी सेवा समिति के तत्वाधान में बालाजी महाराज को भोग लगाकर राहगीरों को मिठा शर्बत पिलाया गया। इस दौरान सुनिल स्वामी, जेपी यादव, सुभाष चौरेया, मनोज यादव, हरिराम जाजिम, लोकेश स्वामी, नारु यादव, कालूराम जाट, रोहिताश यादव, विक्रम सैनी, बनवारी स्वामी आदी उपस्थित रहे। वहीं कस्बा के सुभाष चौक स्थित मुख्य बाजार में सीताराम चाट भण्डार के संयोजक बंटी सैनी ने राहगीरों को नि:शुल्क आईक्रिम खिलाई व एस.एस. प्लाजा के सामने स्थानिय दुकानदारों ने स्टॉल लगाकर राहगीरों को शरबत पिलाया।