News

तीन दिवस से चल रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शीतशिविर व शारीरिक प्रधान कार्यक्रम का प्रकट उत्सव का हुआ समापन

Share News

गुना । (अरविंद गौड़), नीलमणि गार्डन भार्गव कॉलोनी गुना में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शीत शिविर के कार्यक्रम का आयोजन चल रहा था । जिसका समापन आज दिनांक 1 जनवरी 2024 को प्रकट उत्सव किया गया । शीत शिविर एवं शारीरिक प्रधान कार्यक्रम में नगर से आए हुए स्वयंसेवकों ने भाग लिया । कार्यक्रम के समापन व प्रकट उत्सव में मुख्य वक्ता के रूप में विभाग कार्यवाह श्री कदम सिंह मीणा जी का बौद्धिक प्राप्त हुआ । उन्होंने “राष्ट्र निर्माण में देश के जनमानस की भूमिका” पर प्रकाश डाला अतिथियों में माननीय जिला संघचालक श्री गिरिराज जी अग्रवाल एवं नगर सहसंघचालक श्री महेंद्र सिंह जी संधू उपस्थित रहे । 2 घंटे 30 मिनिट चले शारिरिक प्रधान कार्यक्रम में दंड योग,व्यायाम योग,सामुहिक समता,नियुद्ध का स्वयं सेव कों ने प्रदर्शन किया । जिसमें नगर के गणमान्य बंधु भगिनी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *