दहेज लोभी ससुराल वालों ने विवाहिता के गहने छीने, मारपीट कर घर से निकाला
कोटपूतली (राजेश कुमार हाडिया)। कोटपूतली में दहेज लोभी ससुराल वालों द्वारा लगातार एक विवाहिता को प्रताड़ित किया जा रहा था। परेशान होकर विवाहिता ने आरोपियों के विरुद्ध गत वर्ष मुकदमा दर्ज करा दिया था। तब ससुराल वालों ने आगे से परेशान नहीं करने का विश्वास दिलाते हुए राजीनामा कर लिया और विवाहिता को फिर अपने घर ले गए, किन्तु कुछ समय बाद फिर प्रताड़ना शुरु कर दी। अब विवाहिता के पिता ने दुबारा आरोपियों के विरुद्ध कोटपूतली थाने में दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कराया है। जानकारी के मुताबिक, जिले के नीमराना तहसील स्थित घिलोठ ग्राम निवासी गुगनराम मेघवाल ने 6 फरवरी 2022 को अपनी बेटी पूजा की शादी कोटपूतली के आदर्श नगर निवासी संदीप मेघवाल के साथ की थी। शादी में उसने हैसियत से अधिक करीब 10 लाख रुपए की धनराशि खर्च की थी, किन्तु शादी के कुछ दिनों बाद से ही पति संदीप, सास संतोष, ननद मीना उसे दहेज कम लाने की बात को लेकर प्रताड़ित करने लगे। नाते-रिश्तेदारों ने कई बार समझाईस की। कुछ दिनों तक ठीक चलता, लेकिन 9 लाख रुपए लाने की मांग को लेकर फिर उनकी प्रताड़ना फिर शुरु हो जाती और अप्रैल 2022 में ही ससुराल वालों ने पूजा को मारपीट कर घर से निकाल दिया था। काफी समझाईस के बाद भी वो नहीं माने तो उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया गया। इसके बाद ससुराल वालों ने माफी मांगी और दुबारा परेशान नहीं करने का विश्वास दिलाते हुए राजीनामा करते हुए पुनः पूजा को अपने साथ ले गए। कुछ समय तो वो सभी चुप रहे किन्तु कुछ समय बाद ससुराल वालों ने रुपये की डिमांड करते हुए अपना रंग दिखाना शुरु कर दिया। बीते सितम्बर माह में भी पति संदीप ने पूजा के सभी गहने छीनकर बेच डाले और कहा कि मेरे ऊपर कर्जा है। अपने पिता से 5 लाख रुपए लाकर देगी तभी तुझे रखूंगा। यह कहते हुए संदीप ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। मामले में एक बार फिर पंचायत बैठी और रिश्तेदारों ने खूब समझाईस का प्रयास किया, लेकिन जब बात नहीं बनी तो अब पूजा के पिता ने दुबारा आरोपियों के विरुद्ध कोटपूतली थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।