News

पावटा : आम रास्ते पर गंदे पानी के जल भराव से ग्रामवासियों का जीवन दुभर

Share News

पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। एक ओर जहाँ केंद्र सरकार समेत राज्य सरकार स्वच्छ भारत मिशन को लेकर गांवों व शहरों में प्रचार प्रसार कर करोड़ों रुपये का खर्च वहन कर रही है। वहीं पावटा पंचायत समिति के बुचारा ग्राम में हर वक्त आम रास्ते पर गंदे पानी के जल भराव से ग्रामवासियों का जीवन दुभर हो गया ऐसे में बुचारा ग्राम अपनी ही बदहाल स्थिति पर आंसू बहा रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश कुमार महरड़ा व वार्ड पंच मुकेश कुमार बरड़ोदिया ने बताया कि बुचारा ग्राम मीणा का बास का उक्त रास्ता पावटा व कोटपूतली से जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है। सीसी सड़क ओवरलोडिंग वाहनों के चलते पूरी टूट गई है। सड़क पर करीब एक – दो फिट के गड्डे बन गए जिनमें पिछले कई वर्षो से गंदा पानी जमा रहता है। ऐसे में ग्रामवासियों का जीना भी दुभर हो रहा है। वहीं इससे उठने वाली दुर्गन्ध से भारी समस्या का सामना करना पड़ता है। भाजपा नेता प्रेमचंद बलाई, विनोद बरड़ोदिया का कहना है की पानी की निकासी ना होने की वजह से भी घरो का गंदा पानी रास्ते पर भरा रहता है। जिससे स्थानीय नागरिकों खास तौर पर महिलाओं, बुजुर्गो व स्कूली बच्चों को भारी समस्या से जुझना पड़ रहा है। यह परेशानी उन घरेलु महिलाओं को ज्यादा परेशान कर रही हैं जो पीने का पानी घर के बाहर से लाती हैं। ग्राम में अधिकांश आबादी अनुसूचित जाति, जनजाति के लोगों की है। ग्रामवासियों ने बताया कि इस बाबत स्थानीय प्रशासन को अनेकों बार लिखित में ज्ञापन दिये। धरना प्रदर्शन भी किया। लेकिन नतीजा सिफर ही रहा। उल्लेखनीय है कि बुचारा में गंदे पानी की निकासी की समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही हैं। लेकिन इन्हें हल करने को लेकर विधायक व स्थानीय प्रशासन के कोई विशेष प्रयास भी नजर नहीं आ रहे है।

ओवरलोडिंग वाहनों से सड़क पूरी तरह छतिग्रस्त हो चुकी है। स्थानिय ग्रामवासियों को लेकर नव निर्वाचित विधायक हंशराज पटेल को समस्या से अवगत करवा आम रास्ते को MDR सड़क में तब्दील करवाकर समस्या का समाधान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *