DRRMLIMS Recruitment: यूपी में निकली 665 नर्सिंग ऑफिसर की भर्ती
DRRMLIMS Recruitment: डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (DRRML) लखनऊ में नर्सिंग ऑफिसर (ग्रुप बी) 665 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मेडिकल कॉलेज की वेबसाइट https://www.drrmlims.ac.in/ पर जाकर करना है. अभी इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है. अधिसूचना में कहा गया है कि ऑनलाइन मोड द्वारा (कंप्यूटर बेस्ड), कॉमन रिक्रूटमेंट टेस्ट (CRT) 2024 के अंतर्गत ग्रुप बी नर्सिंग ऑफिसर के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए अप्लीकेशन मार्च 2024 के तीसरे/चौथे सप्ताह में खुलना संभावित है. आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि अप्लीकेशन विंडो ओपन होने से एक महीने की होगी.
नर्सिंग ऑफिसर की 665 वैकेंसी में 252 वैकेंसी अनारक्षित है. जबकि 143 वैकेंसी एससी, 12 एसटी, 177 ओबीसी, EWS के लिए 81 सीटें आरक्षित हैं. नर्सिंग ऑफिसर को सैलरी सातवें केंद्रीय वेतन आयोग के अनुसार पे मैट्रिक्स लेवल-9, लेवल-7 (पे बैंड- 44900-142400) और बेसिक पे 44900/- + अलाउंस के अनुसार मिलेगी.
शैक्षिक योग्यता
नर्सिंग ऑफिसर पद के लिए बीएससी नर्सिंग (ऑनर्स)/बीएससी (पोस्ट सर्टिफिकेट)/पोस्ट-बेसिक बीएससी नर्सिंग किया होना चाहिए. साथ में नर्सेज एंड मिडवाइफ/इंडियन नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए.
उम्र सीमा
नर्सिंग ऑफिसर पद के लिए उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए. यूपी के एससी/एसटी/ओबीसी को नियम के अनुसार अधिकतम पांच साल तक की छूट प्रदान की जाएगी.
आवेदन शुल्क (18% जीएसटी सहित)
अनारक्षित- 1180 रुपये
ओबीसी/EWS-1180 रुपये
एससी/एसटी- 708 रुपये
शारीरिक रूप से विकलांग- आवेदन फ्री