google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Hindi News LIVE

शाहजहांपुर : मौलाना तौकीर रजा के बेटे की कार से मिली ड्रग्स

बरेली हिंसा के मास्टरमाइंड मौलाना तौकीर रजा का बेटा फरमान रजा ड्रग्स और सिरिंज के साथ पकड़ा गया है। मंगलवार देर शाम वह कार से प्रयागराज जा रहा था। शाहजहांपुर में लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे पर उसने आगे चल रही सीतापुर डिपो की बस को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा टूट गया।

हालांकि फरमान को चोट नहीं आई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को फरमान की हरकतों पर शक हुआ। डिक्की खोलने के लिए कहा गया तो वह पुलिसवालों से भिड़ गया। हंगामा होने लगा।

पुलिस ने कार से एक सूटकेस बरामद किया। तलाशी लेने पर उसमें एक पुड़िया में आधा ग्राम ड्रग्स और एक सिरिंज मिली। एएसपी ग्रामीण दीक्षा भंवरे और अन्य अधिकारियों ने उससे पूछताछ की। फरमान ने कबूल करते हुए कहा- मैं ड्रग्स इस्तेमाल करता हूं। उसे हिरासत में लिया गया है। उसका मेडिकल कराया गया है।

बरेली में 26 सितंबर, 2025 को हिंसा हुई थी। हिंसा भड़काने के आरोप में तौकीर रजा को गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद से वह फतेहगढ़ जेल में बंद है। उसकी जमानत के लिए फरमान को प्रयागराज में अधिवक्ता से मिलना था। मंगलवार रात वह कार से वहां जा रहा था, लेकिन शाहजहांपुर पहुंचने पर अचानक उसका कार्यक्रम बदल गया।

हादसा तिलहर थाना क्षेत्र के कछियानी खेड़ा के पास हुआ। फरमान रजा खां अपनी वर्ना कार से मंगलवार की रात करीब 9 बजे नेशनल हाईवे पर कछियानी खेड़ा के पास पहुंचा था, तभी उसने कार को रोडवेज बस के पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद फरमान रजा कार में बैठा रहा।

जानकारी मिलते ही तिलहर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने सबसे पहले कार सवार युवक को पकड़ा। उसके अपना नाम फरमान रजा बताया। कहा, वह तौकीर रजा खां का बेटा है। पुलिस ने डिक्की खोलने के लिए कहा तो फरमान रजा ने मना कर दिया। बहाने बनाने लगा। पुलिस ने सख्ती दिखाई और एएसपी ग्रामीण दीक्षा भंवरे भी मौके पर पहुंच गईं।

पुलिस ने डिक्की खुलवाकर उसमें से एक सूटकेस बरामद किया। पुलिस सूटकेस और फरमान रजा को थाने लेकर आ गई। यहां उससे पूछताछ की गई। बैग से पुलिस ने एक सफेद रंग का पाउडर बरामद किया है। वह ड्रग्स बताया जा रहा है।

साथ ही बैग के अंदर से एक सिरिंज भी मिली है। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर फरमान रजा बताया कि वह खुद इस ड्रग्स का इस्तेमाल करता है। एएसपी ग्रामीण दीक्षा भंवरे ने बताया आरोपी फरमान रजा को हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा रही है।

तौकीर रजा बरेली हिंसा के 10 मुकदमों में आरोपी

बरेली में IMC अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने 26 सितंबर को जुमे की नमाज के बाद लोगों से इस्लामिया ग्राउंड में जुटने और वहां से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकालने का आह्वान किया था। पुलिस ने तौकीर रजा और उनसे जुड़े लोगों को पहले ही हाउस अरेस्ट कर लिया। जुमे की नमाज के बाद नमाजियों ने इस्लामिया ग्राउंड की तरफ रुख करने का प्रयास किया।

पुलिस ने उन्हें रोका, तो 4 जगह भिड़ंत हो गई। पुलिस पर पथराव, फायरिंग हुई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने लाठियां चलाईं, आंसू गैस के गोले छोड़े। इस मामले में 11 मुकदमे दर्ज हुए। तौकीर रजा सहित 84 लोग जेल जा चुके हैं। पुलिस ने कुल 10 मुकदमों में तौकीर रजा को आरोपी बनाया है।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *