DSSSB PRT Vacancy : 1180 प्राइमरी टीचर की निकली भर्ती
DSSSB PRT Vacancy : दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने वर्ष 2025 के लिए DSSSB शिक्षक भर्ती अधिसूचना (DSSSB Teacher Notification 2025) आधिकारिक रूप से जारी कर दी है. इस भर्ती के तहत कुल 1180 सहायक शिक्षक (Assistant Teacher) पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 17 सितंबर 2025 से 16 अक्टूबर 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना में परीक्षा तिथि, कुल पदों की संख्या, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया और परीक्षा पैटर्न से जुड़ी सभी जानकारी दी गई है. उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले इस अधिसूचना को ध्यानपूर्वक पढ़ना चाहिए.
शैक्षणिक योग्यता (Essential Qualifications)
सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) कम से कम 50% अंक के साथ और मान्यता प्राप्त बोर्ड से 2 वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed.) (किसी भी नाम से जाना जाता हो).
सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) कम से कम 45% अंक के साथ और मान्यता प्राप्त बोर्ड से 2 वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed.), जो NCTE (मान्यता मानदंड और प्रक्रिया) विनियम 2002 के अनुसार हो.
या
सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) कम से कम 50% अंक के साथ और 4 वर्षीय बैचलर ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन (B.El.Ed.).
या
सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) कम से कम 50% अंक के साथ और मान्यता प्राप्त बोर्ड से 2 वर्षीय डिप्लोमा इन एजुकेशन (विशेष शिक्षा).
या
स्नातक (Graduation) और मान्यता प्राप्त बोर्ड से 2 वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed.) (किसी भी नाम से जाना जाता हो).
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET), जो CBSE द्वारा आयोजित की गई हो, पास होना आवश्यक है.
हिंदी, उर्दू, पंजाबी या अंग्रेजी में से कोई एक विषय माध्यमिक स्तर (Secondary Level) पर पास होना चाहिए.
नोट्स-
- आरक्षित वर्गों (SC/ST/OBC/PH) के उम्मीदवारों को शैक्षणिक अंकों में 5% तक की छूट दी जाएगी.
- योग्यताओं में छूट DSSSB/संबंधित प्राधिकारी के विवेकाधिकार पर दी जा सकती है, बशर्ते इसके कारण लिखित रूप में दर्ज हों और उम्मीदवार अन्यथा पूरी तरह योग्य हों.
- जिन उम्मीदवारों के पास भर्ती नियमों में स्पष्ट रूप से उल्लेखित आवश्यक योग्यता नहीं है, वे आवेदन न करें.
- सेवाएं O.M. संख्या F.19(11)/2015/S-IV/1751-1756 दिनांक 11.06.2019 के अनुपालन में, संविदा/गेस्ट टीचर्स (Directorate of Education) को, जिन्होंने पहले आयु में छूट का लाभ नहीं लिया है, एक बार ऊपरी आयु में छूट दी जाएगी.
आयु सीमा
प्राइमरी टीचर पद के लिए अधिकतम उम्र सीमा 30 साल है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियम के अनुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट प्रदान की जाएगी.
प्राइमरी टीचर की सैलरी
वेतनमान (Pay Scale): ₹35,400 – ₹1,12,400/- (पे लेवल – 6)

