शाहाबाद में राज्यमंत्री रजनी तिवारी के अथक प्रयास से रोडबेज बस अड्डा के लिए एक करोड़ की धनराशि स्वीकृति
शाहाबाद, हरदोई (एहसानुल हक)। गुजरे साल में भले ही शाहाबाद क्षेत्र की जनता के लिए कुछ खास न मिला हो, लेकिन नववर्ष 2024 में कुछ अच्छा हो सकता है। लंबे समय से शाहाबाद में चली आ रही रोडवेज बस स्टैंड की मांग अब शीघ्र पूरी होने वाली है। उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी के अथक प्रयास से कस्बे मे रोडबेज बस अड्डा के लिए शासन ने एक करोड़ की धनराशि स्वीकृति प्रदान कर दी है। हालांकि यह जानकारी उत्तर प्रदेश शासन के संयुक्त सचिव भूपेन्द्र बहादुर सिंह ने शुक्रवार परिवहन आयुक्त लखनऊ को दी है।
बता दें कि शाहाबाद में रोडवेज बस स्टैंड की काफी समय से मांग की जा रही थी। जिसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार में उच्च शिक्षा राज्यमंत्री एवं शाहाबाद विधायक रजनी तिवारी ने जनता की मांग पर पिछले वर्ष नगर के शाहाबाद-हरदोई हाइवे पर जनता धर्म कांटा के पास जमीन का प्रस्ताव पास कराकर 2 करोड़ 74 लाख 8 हजार का प्रोजेक्ट तैयार किया था। शासन की तरफ पहली किस्त के रूप मे 1 करोड़ की धनराशि स्वीकृति प्रदान कर दी है। हालांकि जल्द ही रोडबेज बस अड्डा का निर्माण कार्य शुरु कर दिया जाएगा