google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Latest

ओवरलोड मिट्टी से भरा डंपर पलट गया, ट्रैफिक बंद

8 / 100 SEO Score

हरचोवाल/गुरदासपुर 18 मई (गगनदीप सिंह रियाड़) हरचोवाल भामरी ब्रिज नहर के पास निर्माणाधीन दिल्ली-जम्मू हाईवे कटरा पुल का निर्माण दिन-रात चल रहा है, जिसमें बड़ी टिप के साथ मिट्टी ओवरलोड हो रही है। जिससे संपर्क मार्गों पर बनी पुलियाएं अपना भार सहन नहीं कर पा रही हैं और सड़कों पर बनी पुलियाएं टूट रही हैं।

आज सुबह जब मिट्टी से भरा एक टिप्पर हरचोवाल कादियान रोड पर जा रहा था तो अचानक सड़क पर बनी पुलिया नीचे चली गई और टिप्पर पलट गया। टिप पलटते ही बिजली के तार टूटकर नीचे गिर गये। जिसके चलते हरचोवाल कादी की तरफ आने वाला ट्रैफिक बंद हो गया है। आने-जाने वाले वाहनों को एक तरफ की कच्ची सड़क से गुजारा जा रहा है। आसपास के दुकानदारों का कहना है कि जब मिट्टी, बालू और गिट्टी से भरे ओवरलोडिंग ट्रक इस लिंक से गुजरते हैं तो भयानक दुर्घटनाएं हो रही हैं, क्योंकि ये पुलिया उनका वजन सहन नहीं कर पाती हैं. प्रशासन गहरी नींद में सोया हुआ है.

8 / 100 SEO Score
Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *