News

दिल्‍ली-NCR में बूंदाबांदी,  ठंड बढ़ने के भी आसार

Share News
5 / 100

 दिल्‍ली. देश की राजधानी दिल्‍ली और उससे सटे एनसीआर के शहर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और सोनीपत में आज झमाझम बारिश हो सकती है. सुबह से ही दिल्‍ली में बूंदाबांदी जारी है. तेज हवाओं का दौर तो पिछले 24 घंटे से यहां चल ही रहा है. आज बारिश एक तरफ लोगों को प्रदूषण और धुंध से राहत देगी. वहीं दूसरी ओर इसके चलते पूरे क्षेत्र में ठंड बढ़ने के भी आसार हैं. उधर, प्रयागराज में जारी महाकुंभ मेले में बारिश को लेकर भी अहम जानकारी सामने आई है. मौसम विभाग का कहना है कि 9 फरवरी तक प्रयागराज में बारिश के आसार नहीं हैं. इसके बाद वेस्‍टर्न डिस्‍टर्बेंस के चलते यहां बारिश हो सकती है. श्रद्धालुओं को ठंड में आस्‍था की डुबकी लगानी पड़ सकती है.

मौसम विभाग के मुताबिक आज पूरा दिन रुक-रुककर सुबह से शाम तक उत्‍तर भारत के कई शहरों में बारिश हो सकती है. वेस्‍टर्न डिस्‍टर्बेंस का असर इस क्षेत्र में दिखेगा. इस दौरान बादल छाए रहेंगे. आज सूरज देवता के दर्शन होने की संभावना भी कम है. बताया गया कि दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री रह सकता है. वहीं अधिकतम तापमान का स्‍तर फिलहाल 21 डिग्री पर है. आज बारिश के चलते दिन के तापमान में 3 डिग्री तक गिरावट आ सकती है. गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद, सहित अंबाला, सोनीपत मेरठ जैसे शहरों में भी दिल्‍ली की तर्ज पर न्‍यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. दिल्‍ली की ही बात करें तो रात का तापमान 12 से घटकर 9 डिग्री तक पहुंच सकता है.

प्रदूषण में आएगी गिरावट
मौसम विभाग का कहना है कि 8 फरवरी तक इस क्षेत्र में न्‍यूनतम तापमान बारिश और हवा के चलते  10 डिग्री के नीचे रहने की संभावना है. हालांकि इससे लोगों को प्रदूषण से राहत भी मिलेगी. बारिश के कारण AQI के स्‍तर में गिरावट आ सकती है. सोमवार से ही तेज हवाओं के कारण प्रदूषण के स्‍तर में कुछ गिरावट देखने को मिली है. यह फिलहाल 200 से 250 के बीच है. जो 150 तक आ सकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *