बुलंदशहर में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़
बुलंदशहर के चोला पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में सोमवार देर रात सोनू शर्मा हत्याकांड में वांछित तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने मौके से अवैध हथियार, कारतूस और एक वैगनार कार बरामद की है।
जनपद में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत चोला पुलिस और स्वाट टीम चोला चौराहे पर संदिग्ध वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध वैगनार कार पुलिस टीम को आती दिखाई दी। पुलिस ने वाहन को रोकने का संकेत दिया, लेकिन बदमाशों ने कार मोड़कर शेरपुर कट की ओर भागने का प्रयास किया।
भागते समय कार गड्ढे में फंस गई। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दो बदमाशों को पैर में गोली लगी।
घायल बदमाशों की पहचान हरिकिशन उर्फ हरकिशन पुत्र भीकम सिंह और सुभाष पुत्र भीकम (दोनों निवासी ग्राम खानपुर, थाना चोला) के रूप में हुई। इनके साथ उनका साथी रिंकू पुत्र उदयपाल (निवासी ग्राम खबरा, थाना खुर्जा देहात) भी गिरफ्तार किया गया। घायल बदमाशों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के मुताबिक, तीनों आरोपी शातिर अपराधी हैं। इन पर 11 अक्टूबर 2025 को थाना चोला क्षेत्र के ग्राम खानपुर में पैसे के लेनदेन के विवाद को लेकर सोनू शर्मा की गोली मारकर हत्या करने का आरोप है। इस मामले में थाना चोला में मु0अ0सं0 237/25 धारा 191(1)/191(3)/190/103(1) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी से क्षेत्र में सुरक्षा और विश्वास का माहौल कायम हुआ है। टीम को प्रशंसा पत्र देने की संस्तुति की गई है।