google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Crime News

गोरखपुर में NEET छात्र के हत्यारोपी का एनकाउंटर

गोरखपुर में NEET छात्र की हत्या के आरोपी पशु तस्कर को पुलिस ने एनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया। कुशीनगर में तस्कर के दोनों पैर पर दो गोली मारी। पुलिसवाले कंधे पर टांगकर उसे अस्पताल ले गए। एनकाउंटर में 4 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

गोरखपुर SSP राजकरण नय्यर ने कहा- एनकाउंटर बुधवार दोपहर 2 बजे कुशीनगर में रामकोला रोड पर हुआ। ऑपरेशन में पिपराइच और कुशीनगर पुलिस की टीम भी थी। रहीम नाम का एक तस्कर गोली लगने से घायल हो गया। जबकि 4 को गिरफ्तार किया गया।

एक अन्य आरोपी अजब हुसैन को सोमवार रात ही ग्रामीणों ने पकड़ लिया था। वह अस्पताल में भर्ती है। दो अन्य आरोपी छोटू और राजू को भी अरेस्ट किया जा चुका है। घटना में दो और वांटेड हैं, उनकी तलाश की जा रही है।

गोरखपुर में सोमवार रात 11.30 बजे गांव में घुसे पशु तस्करों की ग्रामीणों से भिड़ंत हो गई थी। तस्कर NEET की तैयारी कर रहे छात्र दीपक गुप्ता को अपनी गाड़ी में खींच कर ले गए। उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी। लाश को घर से 4 किमी दूर फेंक दिया। साढ़े 4 घंटे बाद घरवालों को छात्र की खून से लथपथ लाश मिली थी। उसका सिर कुचला हुआ था।

सोमवार रात साढ़े 11 बजे 10-12 पशु तस्कर दो गाड़ियों (पिकअप) से पिपराइच के मऊआचापी गांव पहुंचे। गांव के एंट्री पॉइंट पर ही दुर्गेश गुप्ता की फर्नीचर की दुकान थी। तस्करों ने जब सुनसान जगह देखी तो लूट के इरादे से दुकान का ताला तोड़ने लगे। उस वक्त दुकान के ऊपरी मंजिल में ट्रैवल का ऑफिस था। यहां दुर्गेश की बहन का लड़का सो रहा था।

शटर खड़खड़ाने की आवाज हुई तो वह उठ गया। उसने देखा तो नीचे 10-12 लोग खड़े थे। उसने तुरंत मामा दुर्गेश के बेटे दीपक को कॉल किया। दीपक ने शोर मचाया। वह तुरंत स्कूटी से दुकान की तरफ भागा। पीछे-पीछे 10-15 ग्रामीण भी वहां पहुंच गए। शोर शराबा सुनकर तस्कर भागने लगे, तभी उनका ग्रामीणों से आमना-सामना हो गया। तस्करों ने फायरिंग कर दी। दीपक सबसे आगे था, ऐसे में तस्करों ने उसको अपनी गाड़ी में खींचकर भर लिया।

वहीं, ग्रामीणों ने भी एक तस्कर को पकड़ लिया। उसकी गाड़ी फूंक दी और पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। इसी दौरान पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने तस्कर को अपनी गिरफ्त में लेने की कोशिश की तो ग्रामीण एसपी से उलझ गए। पुलिस और ग्रामीणों मे झड़प हो गई। इसमें एसपी नॉर्थ जितेंद्र श्रीवास्तव और पिपराइच थाना प्रभारी घायल हो गए। जैसे-तैसे पुलिस ने तस्कर को भीड़ से छुड़ाया और हॉस्पिटल में एडमिट कराया। एसपी और दरोगा को गंभीर चोट आई है। उधर, जिस तरफ तस्कर भागे थे, पुलिस ने उस दिशा में तलाश शुरू की। वहां करीब 4 किमी दूर दीपक का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था।

मंगलवार सुबह 7 बजे छात्र की हत्या की खबर फैलते ही गुस्साए लोगों ने गोरखपुर–पिपराइच रोड पर जाम लगा दिया। पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश की तो पुलिस पर पथराव कर दिया था।

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *