google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
News

एटा : सरकारी भूमि से 28 अवैध कब्जे मुक्त

एटा के जलेसर में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 28 अवैध कब्जाधारियों से सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया है। यह कार्रवाई उपजिलाधिकारी जलेसर भावना विमल के न्यायालय के आदेश पर की गई, जिसमें बुलडोजर का इस्तेमाल कर अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया।

पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में भारी पुलिस बल के साथ यह अभियान चलाया गया। इस दौरान बनी दुकानें, खोखे और अन्य अवैध कब्जे हटाए गए। नगरपालिका प्रशासन और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जलेसर उपजिलाधिकारी के न्यायालय में तहसील के समीप अवैध कब्जे का मामला लंबे समय से चल रहा था। नवंबर माह में 28 अवैध कब्जाधारियों को बेदखली के आदेश जारी किए गए थे, जिसके बाद यह ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई के दौरान उपजिलाधिकारी जलेसर भावना विमल, तहसीलदार संदीप सिंह, सीओ जलेसर ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह और ईओ नगरपालिका प्रद्युम्न सिंह मौजूद रहे। ढहाए गए कब्जों में पक्की दुकानें, टीन शेड और गुमटियां शामिल थीं। नगरपालिका के ईओ प्रद्युम्न सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मुकदमा वर्ष 2015 से उपजिलाधिकारी न्यायालय में लंबित था। न्यायालय के निर्णय के बाद 28 अवैध कब्जाधारियों से सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया है।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *