News

लखनऊ में छात्रा को जबरन किस करने की कोशिश, छात्राओं का आधी रात प्रदर्शन-हंगामा

Share News
4 / 100

लखनऊ के बाबा साहब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय (BBAU) कैंपस में छात्रा से छेड़खानी हुई है। आरोप है कि महिला हॉस्टल के स्टाफ ने फाइन जमा करने के बहाने कमरे में छात्रा को बुलाया।

इस दौरान अचानक उसे किस करने की कोशिश की। बैड टच भी किया। छात्रा ने विरोध किया तो आरोपी विनय ने उसे गालियां दीं। छात्रा को धमकाया भी।घटना 6 मार्च की है।

पीड़ित छात्रा ने उसी दिन प्रॉक्टर से लिखित शिकायत की, लेकिन कोई एक्शन नहीं हुआ। कार्रवाई न होने से नाराज छात्राओं ने शुक्रवार देर रात हॉस्टल परिसर में हंगामा कर दिया।

हंगामे की सूचना मिलते ही प्रॉक्टर एमपी सिंह समेत कई प्रशासनिक अफसर पहुंच गए। छात्राओं को समझाने की कोशिश की, लेकिन छात्राएं नहीं मानीं।

देर रात करीब एक बजे कैंपस में पुलिस भी पहुंची। इसके बाद भी छात्राओं का आक्रोश कम नहीं हुआ। छात्राओं का कहना था कि जब तक आरोपी के खिलाफ एक्शन नहीं हो जाता, तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा। यूनिवर्सिटी के सीनियर अफसरों ने छात्राओं को समझाया, लेकिन वह नहीं मानीं।

पीड़ित छात्रा ने अपनी शिकायत में बताया- 2 मार्च को संघमित्रा महिला हॉस्टल में छापेमारी हुई। इस दौरान मेरे कमरे से इलेक्ट्रिक केतली मिली थी। बुखार के दौरान मैं केतली में पानी गर्म करके पीती थी। टीम ने मेरी इलेक्ट्रिक केतली को जब्त कर लिया। अगले दिन यानी 3 मार्च को मैंने केतली वापस देने के लिए हॉस्टल की मैट्रन रेनू सिंह को फोन किया।

उन्होंने कहा कि फाइन जमा करने के बाद ही केतली वापस मिलेगी। इसके साथ ही, केतली का इस्तेमाल न करने को लेकर एक लिखित आश्वासन देना होगा। मैं 5 मार्च को डीन स्टूडेंट वेलफेयर के ऑफिस में फाइन जमा करने पहुंची। वहां ऑफिस स्टाफ विनय मिला। पीड़ित छात्रा ने बताया कि ऑफिस स्टाफ विनय ने कहा कि हॉस्टल की वार्डन मीनाक्षी के पास ही फाइन जमा होगा। वहां जाकर फाइन जमा कर दीजिएगा। अगले दिन यानी 6 मार्च को विनय ने मुझे फोन किया। कहा- ऑफिस में आकर उससे मिले। वह केतली को वापस दिला देगा।

छात्रा के मुताबिक, मैं उससे मिलने पहुंची तो कमरे में विनय अकेला था। उसने अचानक बैड टच करना शुरू कर दिया। उसने जबरन मेरा हाथ पकड़ा, किस करने की कोशिश की। विरोध करने पर मुझ पर चिल्लाया और अंजाम भुगतने की धमकी दी। इसके बाद मैंने प्रॉक्टर, डीन और वार्डन से लिखित शिकायत की। शनिवार सुबह हॉस्टल की मैट्रन रेनू सिंह के कमरे का ताला सुबह टूटा मिला। उनके कमरे में सामान भी अस्त व्यस्त पाया गया। प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्य के अनुसार कमरे में अनाधिकृत रूप से किसी ने प्रवेश किया है। मैट्रन की ज्वैलरी समेत कुछ कीमती सामान गायब है। पुलिस को तहरीर देकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

करीब एक साल के इंतजार के बाद 5 मार्च को बाबा साहब अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय में राष्ट्रपति ने परमानेंट कुलपति की तैनाती की थी। नई दिल्ली गुरुगोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर आरके मित्तल को BBAU का कुलपति बनाया गया। हालांकि अभी तक उन्होंने चार्ज नहीं लिया। उम्मीद थी कि 10 मार्च यानी सोमवार को वो चार्ज लेंगे पर समय से NOC न मिलने के कारण मंगलवार तक उनके चार्ज लेने की उम्मीद है। इस बीच कैंपस में स्टूडेंट्स का हंगामा, नए कुलपति के चार्ज लेने से पहले बड़े विवाद का रूप ले सकता है।

4 / 100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *