EWS Admission 2025 Delhi : 25% फ्री सीटों पर एडमिशन के लिए कैसे भरें फॉर्म?
दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी, केजी और पहली कक्षा की फ्री सीटों पर एडमिशन के लिए आवेदन 3 फरवरी से शुरू हो गया है. इसके तहत EWS/ DG/ CWSN कैटेगरी के बच्चों के लिए 25 फीसदी सीटों पर फ्री में एडमिशन होता है. इन सीटों पर एडमिशन के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 फरवरी है.
एडमिशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद दाखिले के लिए लकी ड्रॉ निकाला जाएगा. इसमें नाम आने पर एडमिशन होगा. पहला कंप्यूटराइज्ड लकी ड्रॉ तीन मार्च 2025 को निकाला जाएगा. इसके आधार पर सीटें अलॉट की जाएंगी.
EWS/ DG/ CWSN कैटेगरी के लिए रिजर्व 25 फीसदी सीटों पर एडमिशन शिक्षा का अधिकार अधिनियम (RTE) के तहत होता है. शेष 75 फीसदी सीटें ओपन कैटेगरी के लिए होती हैं. आरटीई के तहत पढ़ाई फ्री होती है.
EWS कैटेगरी के तहत एडमिशन के लिए सालाना आय पांच लाख रुपये से कम होनी चाहिए. इस प्रक्रिया में प्राइवेट स्कूलों के अलावा ड्रॉ के लिए एमसीडी, एमडीएमसी से रिकॉग्नाइज्ड प्राइवेट स्कूलों के प्राइमरी लेवल के स्कूल भी जोड़े जाएंगे.
EWS एडमिशन के लिए उम्र सीमा
प्री स्कूल/नर्सरी में एडमिशन- 3 से 5 साल
प्री प्राइमरी/केजी में एडमिशन- 4-6
कक्षा 1 में एडमिशन- 5-7 साल
विशेष जरूरत वाले बच्चों के नर्सरी में एडमिशन के लिए- 3-7 साल, केजी- 4-8 साल, कक्षा 1- 5 से 9 साल
EWS Admission 2025-26 इडब्लूएस एडमिशन के लिए कैसे करें आवेदन
आरटीई के तहत इडब्लूएस कैटेगरी की 25 फीसदी सीटों पर एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन दिल्ली शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट www.edudel.nic.in पर पर जाकर करना है. इस पोर्टल पर EWS/DG एडमिशन 2025 फॉर्म के लिंक पर क्लिक करें. इसके आगे दिल्ली फ्रीशिप एडमिशन का पोर्टल खुलेगा. अब अप्लीकेशन पेज ओपन होगा, यहां फॉर्म भरें.