मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना अंतर्गत गढ़ाकोटा के हितग्राहियों को अनुग्रह राशि वितरण
गढ़ाकोटा // राधेलाल साहूनगर पालिका परिषद गढ़ाकोटा के सभागार में प्रदेश स्तरीय आयोजन के तहत ऑनलाइन माध्यम से मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना अंतर्गत श्रमिक परिवारों को अनुग्रह सहायता राशि वितरित की गई।मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी द्वारा प्रदेश के 7,953 श्रमिक परिवारों को 175 करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि का अंतरण किया गया। इसी क्रम में गढ़ाकोटा नगर के 2 श्रमिक परिवारों को 8 लाख रुपये की सहायता राशि के हितलाभ पत्र प्रदान किए गए।इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज तिवारी, पार्षद राजू यादव, किशोरी कोरी, देवेंद्र यादव, निलेश दुबे, इंद्रजीत चौहान, नवीन अहिरवार सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
📞 राधेलाल साहू, गढ़ाकोटा — 9329172508