News आपातकाल में युवाओं ने किया स्वैच्छिक रक्तदान April 8, 2024 Editor Share News पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। राजकीय बीडीएम जिला चिकित्सालय में सोमवार को आपातकालीन रक्त की जरुरत पड़ने पर एन.टी.आर मीणा, सुनिल सैनी, खुशीराम गुर्जर ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। इस दौरान समाज सेवी भूपसिंह व पूर्व पार्षद तारा पूतली मौजूद रहे।