योगी कैबिनेट की बैठक में 11 प्रस्तावों पर लगी मुहर, आबकारी नीति को दी मंजूरी
लखनऊ. राजधानी लखनऊ में बुधवार को योगी कैबिनेट की बैठक में 11 प्रस्तावों पर मुहर लगी. सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में 2025-26 की आबकारी नीति को मंजूरी दी गई. यूपी आबकारी विभाग की दुकानें लॉटरी सिस्टम के जरिए आवंटित होंगी. लखनऊ में कैबिनेट बैठक के बाद डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने यह जानकारी दी. बैठक में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक समेत सभी मंत्री मौजूद रहे.
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, ‘आज उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने विभिन्न 11 प्रस्तावों पर मुहर लगा दी है. कई प्रस्तावों को पास करने के साथ हम उत्तर प्रदेश की प्रगति को तेज़ी से आगे बढ़ाने जा रहे हैं.’
19 फरवरी को पेश होगा बजट
यूपी कैबिनेट में विधानसभा सत्र बुलाने का प्रस्ताव पास भी पास किया गया. यूपी का बजट सत्र 18 फरवरी से बुलाया जाएगा. 19 फरवरी को बजट पेश होगा.
हालांकि, यूपी कैबिनेट की प्रेस ब्रीफिंग गुरुवार को होगी. सुबह 10:15 बजे लोकभवन मीडिया सेंटर में प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
इधर, सीएम योगी आदित्यनाथ 6 और 7 फरवरी अपने परिवार में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होंगे. 8 फरवरी को यमकेश्वर से यूपी के लिए रवाना होंगे. सीएम 6 फरवरी को गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय विथ्याणी परिसर में 100 फीट ऊंचे तिरंगे का उद्घाटन करेंगे. विथ्याणी में आयोजित किसान मेला और विकास प्रदर्शनी में प्रतिभाग करेंगे.