google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Dailynews

मस्क की SpaceX में टेस्टिंग के दौरान धमाका, बम की तरह फटा स्टारशिप

दिल्ली । एलन मस्क(Elon Musk) की स्पेस टेक्नोलॉजी कंपनी SpaceX के महत्वाकांक्षी Starship रॉकेट में उस समय जोरदार धमाका हो गया जब वह अपने अंतिम परीक्षण चरण में था। यह हादसा स्टैटिक फायर टेस्ट के दौरान हुआ। भारत के समयानुसार यह रॉकेट 19 जून सुबह 9:30 बजे लॉन्च होने वाला था, लेकिन इससे पहले ही यह टेक्सास स्थित स्टारबेस फैसिलिटी में फट गया।

SpaceX ने दी आधिकारिक जानकारी

SpaceX ने घटना के बाद आधिकारिक बयान जारी किया जिसमें बताया गया कि Starship रॉकेट की यह 10वीं उड़ान परीक्षण की तैयारी थी। टेस्टिंग स्टैंड पर अचानक हुए विस्फोट को लेकर कहा गया कि घटनास्थल पर स्थिति नियंत्रण में है और सभी कर्मचारी पूरी तरह सुरक्षित हैं। कंपनी की स्टारबेस टीम स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर क्षेत्र को सुरक्षित बनाने में जुटी है।

SpaceX और स्थानीय एजेंसियां अब इस हादसे की विस्तृत जांच कर रही हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि धमाका तकनीकी खराबी के कारण हुआ या किसी अन्य वजह से। यह हादसा SpaceX के भविष्य के अंतरिक्ष अभियानों के लिहाज से एक गंभीर तकनीकी चेतावनी के रूप में देखा जा रहा है।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *