Dailynews

एसटी एससी ओबीसी की आरक्षण पर किसी को डकैती डालने की छूट नहीं देगी भाजपा : Yogi Adityanath

Share News
1 / 100

सेवापुरी।वाराणसी लोकसभा की सेवापूरी विधानसभा के लखनसेनपुर कपसेठी सर्वोदय इंटर कॉलेज के मैदान में सोमवार को दोपहर बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा का महापर्व अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है काशी का मंत्र पूरे देश में गूंज रहा है अबकी बार मोदी सरकार 400 के पार पिछले 10 वर्षों में मोदी ने काशी का कायाकल्प किया है जो प्राचीन आध्यात्मिक नगरी है जो 70 सालों से उपेक्षित थी यहां की सड़के सकरी थी घाटे टूटी फूटी थी मोदी जी की सरकार में कहीं भी आतंकवादी हमला नहीं हुआ अगर कहीं पटाखा भी फूटा तो पड़ोसी देश पाकिस्तान सफाई देते फिरता है कि हमारा हाथ नहीं है मोदी के नेतृत्व में कैंट स्टेशन से काशी विश्वनाथ धाम तक रोपवे का निर्माण कराया जा रहा है जिससे एक लाख श्रद्धालु रोजाना दर्शन कर सकते हैं

काशी का बदलाव एक नए भारत की तस्वीर है जब पहली बार मोदी जी बनारस के सांसद बने थे तो उन्होंने स्वयं फावड़ा लेकर घाटों की सफाई किया था और नमामि गंगे की सहयोग से मां गंगा की अविरलता को कायम किया भारत देश के 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन देता है जबकि पाकिस्तान की 23 करोड़ जनता भूखे मर रही है आगे उन्होंने अपने संबोधन में की कहा कि काशी बदल रहा है प्रदेश बदल रहा है और देश बदलेगा इस सरकार में पूर्वांचल से माफिया का राम नाम सत्य किया गया इस सरकार ने अवधेश राय को सच्ची श्रद्धांजलि दी आगे उन्होंने कहा कि एस टी एससी ओबीसी के आरक्षण पर किसी को डकैती डालने की छूट नहीं दी जाएगी कांग्रेस पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस औरंगजेब की राह पर चल रही है कांग्रेस की सरकार आएगी तो पर्सनल ला लागू किया जाएगा कांग्रेस को वोट देने का मतलब पाप लेना है डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के बनाए गए संविधान के अनुसार चलेगा अंतिम में उन्होंने लोगों से आवाहन किया कि आप लोग मोदी जी के लिए चार दिन का समय निकालिए और चार-चार परिवार में जाइए और मोदी के विजन को लोगों तक पहुंचाएं तथा देश के विकास में भागीदार बने कार्यक्रम का संचालन अरविंद पटेल प्रधान ने किया

इस अवसर पर एमएलसी जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, एमएलसी धर्मेंद्र सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, मंडल अध्यक्ष कालिका शशि प्रकाश सिंह विधायक अवधेश सिंह, विधायक डॉ सुनील पटेल, देवेंद्र प्रताप सिंह, हर्षवर्धन सिंह, विधायक जयवीर सिंह, धर्मचंद पटेल,रामविलास पटेल,आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *