Latest

यूपी रोडवेज की एसी बसों का किराया कम होगा; 15 फीसदी तक मिलेगी छूट

Share News

यूपी परिवहन निगम 15 दिसंबर से 28 फरवरी तक एसी बसों से सफर करने वाले यात्रियों को किराए में छूट देने की योजना बना रहा है। जल्द ही इसका ऐलान होगा। ऐसा ठंड में यात्रियों की संख्या बढ़ाने के लिए किया जा रहा है।

किराए में अधिकतम छूट 15 फीसदी तक होगी। यूपीएसआरटीसी के प्रवक्ता अजीत सिंह का कहना है कि इसकी प्लानिंग हो गई है। पिछले साल भी ठंड के मौसम में किराया कम किया गया था। तब 16 दिसंबर 2023 से 28 फरवरी 2024 में छूट दी गई थी। यूपी में मौजूदा समय में करीब 1000 एसी बसें हैं और 10 हजार से ज्यादा लोग इनसे यात्रा करते हैं।

इसके अलावा परिवहन निगम प्रबंधन फ्लेक्सी किराया लागू करने की योजना भी बना रहा है। 15 दिन पहले टिकट बुक कराने पर 20 फीसदी की अतिरिक्त छूट मिल सकती है। देखा जाए तो दोनों छूट मिलाकर करीब 35 फीसदी तक की बचत हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *