फरीदाबाद : चलती कार में दरिंदगी, अंधेरी रात, 3 घंटे तक गैंगरेप
फरीदाबाद: जहां एक तरफ देशभर में नए साल के आने की लोग खुशी मना रहे थे, तो वहीं दूसरी तरफ फरीदाबाद की सूनसान सड़कों पर आधी रात 25 साल की एक महिला की आबरू को 2 लोग चलती वैन में लूट रहे थे. दोनों दरिंदे लगभग 3 घंटे तक महिला को चलती कार में लेकर फरीदाबाद की सड़कों पर घुमाते रहे. फिर रात 3 बजे उसे SGM नगर के पास चलती कार से फेंक दिया. जी हां फरीदाबाद की इस गैंगरेप की घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है. चलिए जानते है उस रात फरीदाबाद की सड़कों पर क्या हुआ.
पीड़ित की बहन ने पुलिस शिकायत में बताया कि उसके पास रात 8:30 बजे बहन की कॉल आई थी. बहन ने कॉल पर कहा कि घर में निकल आई हूं मेरी मां से कहां सुनी हो गई है और मैं अपनी सहेली के घर जा रही हूं और उसने कहा था कि मैं अपनी सहेली के घर से 3 घंटे में वापस आ जाऊंगी. पीड़िता की बहन के मुताबिक देर रात करीब 12:00 बजे पीड़िता कहीं जाने के लिए सवारी का इंतजार करने लगी. इसी दौरान वह एक इको वैन रुकी जिसमें दो युवक पहले से बैठे हुए थे.
3 घंटे तक वैन में घुमाते रहे दरिंदे
महिला को लिफ्ट देने के बाद दोनों युवक वैन को गुरुग्राम रोड की ओर ले गए और फरीदाबाद गुरुग्राम मार्ग स्थित हनुमान मंदिर से आगे जाकर आरोपी कार चलता रहा और उसका दूसरा साथी महिला के साथ दुष्कर्म करता रहा. 3 घंटे तक आरोपी वैन को फरीदाबाद गुरुग्राम रोड पर घूमता रहा, जब महिला ने विरोध करने की कोशिश की तो उन्होंने उसके साथ मारपीट की. फिर देर रात 3:00 बजे आरोपियों ने पीड़िता को चलती वैन से सड़क पर फेंक दिया और भाग गए. जिसके बाद महिला को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
सड़क पर गिरने से महिला के चेहरे और सिर पर चोटें भी आईं. डॉक्टरों को उसके चेहरे पर टांके लगाने पड़े. जब पीड़िता की बहन मौके पर पहुंची तो उसने देखा कि उसकी बहन को इलाज के लिए फरीदाबाद के सिविल अस्पताल में लाया गया जहां उसकी हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसे दिल्ली एम्स के लिए रेफर कर दिया. लेकिन फिलहाल उसका फरीदाबाद के प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस घटना के बाद पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए एफआईआर लिखी और दोनों आरोपियों को पकड़ लिया. दोनों आरोपी मध्यप्रदेश के रहने वाले है.

