किसान संघ ने अपनी मांगो के लिए निकाली रैली, मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन !
रैपुरा पवई (संतोष चौबे), किसान संघ ने अपनी मांगो के लिए निकाली रैली, मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार रैपुरा को सौंपा ज्ञापन !
कहा 3100 की धान खरीदी के वादे को करें पूरा !
नई सरकार के गठन के बाद अब सरकार द्वारा किए गए वादों को पूरा करने की मांगे उठने लगी हैं।
इसी के मद्देनजर रैपुरा में भारतीय किसान संघ की इकाई ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में किसान संघ ने कहा कि चुनाव के पहले बीजेपी ने वादा किया था कि उनकी सरकार बनने पर किसानों से धान 3100 रुपए एवम गेहूं 2700 रुपएप्रति क्विंटल खरीदी जायेगी परंतु अभी धान खरीदी चालू है और किसानों से 2183 रुपए प्रति क्विंटल धान की खरीदी की जा रही है। ज्ञापन में किसानों ने 917 रुपए प्रति क्विंटल के अंतर की भरपाई करने की मांग की !
किसानों ने क्षेत्र के लिए लंबे समय से चल रही महाविद्यालय की मांग के लिए भी सरकार से जवाब मांगा है।
ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत की समस्याओं के निराकरण के लिए ओवरलोड ट्रांसफार्मरों को बदलने की मांग,
रैपुरा के पास अधराड में पतने नदी पर पटपरनाथ बांध,
घुटेही में जुडनबांध बनाने की मांग की।
किसानों ने बताया कि तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कृषक मित्र योजना चालू की थी जो अब बंद पड़ी है इसे दोबारा शुरू किए जाने की मांग तथा ग्रामीण क्षेत्रों में हजारों किसानों को तकनीकी कमियों के चलते आयुष्मान कार्ड नहीं बन पा रहे है इन कमियों को दूर कर कार्ड बनाए जाने की मांग किसानों ने सरकार से की !