राँची : 28 जनवरी को यादव अहिराना मिलन समारोह सह भव्य वनभोज कार्यक्रम
राँची (सद्दाम हुसैन) श्रीकृष्ण विकास परिषद यादव समाज झारखण्ड के प्रमुख सदस्यों की महत्वपूर्ण बैठक धुर्वा में संपन्न हुई !
बैठक की अध्यक्षता परिषद के मुख्य संरक्षक कैलाश यादव ने किया !
बैठक में सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 28 जनवरी 2024 दिन रविवार समय 10 बजे से श्रीकृष्ण विकास परिषद झारखण्ड के तत्वाधान में धुर्वा जगन्नाथपुर मंदिर के समीप पहाड़ स्थान पर भव्य रूप से ऐतिहासिक यादव अहिराना मिलन समारोह सह वनभोज कार्यक्रम आयोजित किया गया जायेगा ! उस दौरान राज्य के 24 जिलो से यादव समाज परिवार सहित प्रतिनिधिगण के तौर पर शामिल होंगे !
यादव ने बताया कि मिलन समारोह के प्रारंभ से पूर्व तमाम लोग भगवान जगन्नाथ स्वामी मंदिर में पूजा अर्चना किया जाएगा उसके उपरांत कार्यक्रम की विधिवत उद्घाटन किया जाएगा ! उसके उपरांत होनहार बच्चो को पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाएगा ! इस अवसर पर राज्य भर से अनेक गणमान्य लोग उपस्थित होंगे !
कार्यक्रम में मेवा मिस्ठान के साथ विभिन्न प्रकार के लजीज भोजन की उत्तम व्यवस्था की जाएगी !
बैठक में अध्यक्ष सुरेश राय संरक्षक नंदन यादव रामकुमार यादव चंद्रिका यादव सुधीर गोप उमेश यादव मैनेजर राय राम इकबाल चौधरी मनोज यादव शंकर यादव चंदेश्वर प्रसाद डॉक्टर सत्यनारायण सिंह प्रो गोपाल यादव विजय यादव सुरेंद्र यादव कृष्णा यादव सुनील यादव लोकनाथ यादव रामनिवास राय उमेश राय चन्दन यादव पशुपति राय पिंटू यादव प्रकाश यादव सहित कई गणमान्य मौजूद थे !