google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Latest

फतेहपुर – किशनपुर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर यमुना नदी में डूब रहे 67 वर्षीय बुजुर्ग की बचाई जान

फतेहपुर (मनीष तिवारी) थाना किशनपुर क्षेत्र अंतर्गत दादों यमुना पुल से एक बुजुर्ग व्यक्ति के नदी में गिरने की प्राप्त सूचना पर क्षेत्र मे मामूर स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थानीय नाविक के सहयोग से डूबते बुजुर्ग को सकुशल बाहर निकाला गया। बुजुर्ग से नाम पता पूंछने पर अपना नाम प्रेम सिंह (रिटायर्ड शिक्षक) पुत्र ठाकुर सिंह निवासी मोहल्ला रामनगर थाना खागा, जनपद फतेहपुर उम्र 67 वर्ष बताया गया। स्थानीय पुलिस द्वारा प्रेम सिंह उपरोक्त का प्राथमिक उपचार कराते हुए परिजनों को सूचना कर उनके सुपुर्द किया गया। थाना किशनपुर पुलिस के इस कार्य की बुजुर्ग के परिजन सहित स्थानीय आमजन द्वारा भूरि-भूरि प्रशंशा की गयी।

पुलिस टीम के अधि0/कर्म.गण

  1. व0उ0नि0 इन्द्रपाल सिंह, थाना किशनपुर।
  2. का0 तपेन्द्र बघेल, थाना किशनपुर।

मदद करने वाले नाविक का नाम पता –

  1. श्री पुत्ती लाल पुत्र सहुवा, निवासी महावतपुर असहट, थाना किशनपुर, जनपद फतेहपुर ।
Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *