News

चौमू : 7 दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का समापन

Share News
5 / 100

चौमू (संदीप कुमावत), राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उदयपुरिया में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का समापन श्री भगवान पुरी महाराज के सानिध्य में समापन हुआ। प्रधानाचार्य जगदीश प्रसाद मानावत ने सात दिवसीय शिविर कार्यक्रम योजना को रेखांकित करते हुए विस्तार से जानकारी प्रस्तुति की। शिविर में जागरण रैली, विद्यालय रंग रोगन, विद्यालय की साफ सफाई, गांव के मुख्य चौक, पंचायत, मठ मंदिर की साफ सफाई, पौधों के रखरखाव, पानी देना, रंगोली, प्रतियोगिता चार्ट, प्रतियोगिता निबंध ,प्रतियोगिता एकल, गायन समूह ,गायन नाटक, प्रतियोगिता आदि का आयोजन करवाया गया ।

कार्यक्रम अधिकारी मुकेश महला के नेतृत्व में इस शिविर का आयोजन किया गया। शालाप्रभारी महेंद्र जी बुनकर ने कहा कि राष्ट्रहित,राष्ट्र-प्रेम, राष्ट्रभाव सीखें अधिगम को जीवन में आत्मसात अवश्य करें। चौथमल कुमावत व्याख्याता ने कहा कि शिविर में सीखें कार्यों को रचनात्मक, सृजनात्मक, कलात्मक,कौशलात्मक कार्य शैली को जीवन में अवश्य आत्मसात करें। सह प्रभारी दिनेश कुमार भूराडिया, सुरेश सैनी, मुकेश पापटवान ,कमला यादव, रितु असनानी ,राजबाला कंवर, अर्पणा मीणा, सुमित्रा मीणा, प्रियंका मीणा, बीना शर्मा, पवन पुनिया ,वीरू मीणा आदि का सहयोग प्राप्त हुआ।कार्यक्रम संचालन चौथमल कुमावत व्याख्याता ने किया। शिविर के अंत मे श्री भगवान पूरी महाराज व प्रधानाचार्य जगदीश प्रसाद मानावत ने श्रेष्ठ स्वयं सेवकों को सम्मानित किया तथा शिविर समापन की घोषणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *