Latest

फतेहपुर : दो ट्रक आमने सामने भिड़े

Share News

फतेहपुर (मनीष तिवारी), थाना राधानगर क्षेत्र के अंतर्गत मलाका मोड़ के समीप दो ट्रक आमने सामने भिड़े एक ट्रक चालक घायल।मिली जानकारी के अनुसार ट्रक नंबर यूपी 51 बीटी 7836 कबरई से गिट्टी लादकर बस्ती जा रहा था वहीं शहर की तरफ से खाली आ रहा ट्रक यूपी 35 बीटी 1565 दोनों की मलाका मोड़ के समीप आमने सामने भिडंत हो गई,हालांकि इस घटना से कोई बड़ी घटना घटित नहीं हुई, वहीं एक चालक को हल्की चोटें आने की जानकारी प्राप्त हुई है,जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *