मेरठ में बेटी के बर्थडे पर पिता की हत्या
मेरठ में बेटी के बर्थडे के दिन पिता की हत्या कर दी गई। शुक्रवार रात 11 बजे वह परिवार के साथ डीजे पर जश्न मना रहे थे। इसी बात को लेकर पड़ोसी और उसके दोस्तों से उनका झगड़ा हो गया। पड़ोसी लोहे की रॉड लेकर आया और बच्ची के पिता को पीट-पीटकर मार डाला।
वारदात के बाद भीड़ ने मुख्य आरोपी अय्यूब के साथी शाहिद को दौड़ाकर पकड़ लिया और उसे जमकर पीटा। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह उसे बचाया। इस दौरान भीड़ और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई।
फिलहाल, पुलिस ने आरोपी शाहिद और बब्बा को हिरासत में लिया है। मुख्य आरोपी अय्यूब समेत 5 लोग फरार हैं। पूरा मामला रेलवे रोड थाना क्षेत्र के मछेरान का है।
मछेरान निवासी अब्दुल (45) रेहड़ी लगाकर परिवार का गुजारा करता था। अब्दुल के 2 बेटे और 3 बेटियां हैं। शुक्रवार रात 15 अगस्त को अब्दुल की बेटी रिम्सा का 14वां बर्थडे था। रिम्सा मदरसे में पढ़ती है। पिता अब्दुल ने घर पर बर्थडे की पार्टी रखी थी और किराए पर एक म्यूजिक सिस्टम मंगाया था।
मोहल्ले के लोगों ने बताया कि रात 11 बजे अब्दुल डीजे पर बर्थडे सॉन्ग बजा रहे थे। उनके घर के सामने रहने वाला अय्यूब (40) भी दोस्तों के साथ पार्टी मना रहा था और वह भी डीजे पर गाने बजा रहा था। इसी बीच, अय्यूब ने डीजे की आवाज तेज कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी स्मैक माफिया है।
इस पर अब्दुल ने भी डीजे की आवाज बढ़ा दी। इससे अय्यूब और उसके दोस्तों को दिक्कत होने लगी। सभी अब्दुल के घर आ गए और डीजे की आवाज कम करने को कहा। इस पर अब्दुल और अय्यूब में कहासुनी हो गई।
इसी दौरान अय्यूब लोहे की रॉड लेकर आ गया। उसके साथी भी धारदार हथियार लेकर पहुंच गए और मारपीट शुरू हो गई। अय्यूब ने रॉड से अब्दुल के सिर पर वार कर दिया। रॉड लगते ही अब्दुल बुरी तरह घायल हो गया, उसका सिर फट गया और वह मौके पर ही गिर पड़ा। घरवालों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
वारदात के बाद अय्यूब, शाहिद, चांद, जावेद, आबिद, अंगा और बब्बा एक मकान में घुस गए। जैसे ही उन्हें पता चला कि अब्दुल की मौत हो गई है, सभी आरोपी पीछे के रास्ते से भागने लगे। तभी वहां जुटी भीड़ ने देख लिया।
अय्यूब के साथी शाहिद को दौड़ाकर पकड़ लिया और जमकर पीटा। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह शाहिद को बचाया। पुलिस ने शाहिद के अलावा आरोपी बब्बा को हिरासत में लिया है। अब्दुल के बेटे अरशम ने बताया- मेरी बहन का जन्मदिन था, घर में जश्न का माहौल था। तभी गाने बजाने पर झगड़ा हुआ। आरोपी अय्यूब ने पापा से हाथापाई की और सिर पर सरिया मारा। इससे वो गिर गए, उन्हें गंभीर चोट लगी और वो नहीं बचे।