कानपुर: बाहुबली बसपा नेता अनुपम मिश्रा को उम्रकैद
कानपुर , इंस्पेक्टर की गोली मारकर जघन्य हत्याकांड में फर्रुखाबाद के बाहुबली बसपा नेता अनुपम दुबे को कानपुर कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। इसके साथ ही 1 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है। इस जघन्य हत्याकांड में शामिल अनुपम मिश्रा के दो साथी नेम कुमार उर्फ बिलैय्या और कौशल की मौत हो चुकी है।
बिलैय्या पुलिस के एनकाउंटर में मारा गया था। हत्याकांड में 27 साल बाद फैसला आने से पीड़ित परिवार ने राहत की सांस ली है। वहीं, आरोपी पक्ष ने हाईकोर्ट जाने की बात कही है।
आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) में तैनात मेरठ निवासी इंस्पेक्टर रामनिवास यादव की रावतपुर स्टेशन और अनवरगंज स्टेशन के बीच चलती ट्रेन में 14 मई 1996 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। फर्रुखाबाद में तैनाती के दौरान दर्ज एक मुकदमे की विवेचना रामनिवास ने की थी