तमंचे पर डिस्को गाने पर नाचने को लेकर मारपीट
बुलंदशहर के जहांगीराबाद में एक शादी समारोह के दौरान डीजे पर तमंचे पर डिस्को गाने पर नाचने को लेकर हुई मारपीट में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना डाकघर कर्मचारी योगेश जाटव की शादी में हुई, जहां एडवोकेट नवीन मित्तल का भतीजा लवकेश गुप्ता डीजे पर नाच रहा था।
रात करीब 9:45 बजे जब लवकेश डीजे पर नृत्य कर रहा था, तभी कुछ अज्ञात लोगों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में लवकेश के सिर में गंभीर चोटें आईं। शादी में मौजूद लोगों ने तुरंत उसे बुलंदशहर के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है।
कोतवाली प्रभारी महेंद्र त्रिपाठी के अनुसार, अभी तक इस मामले में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। उन्होंने कहा कि शिकायत मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है, जो घटना के बाद से फरार हैं।