बुलंदशहर में तहसीलदार की कोठी में लगी आग
बुलंदशहर नगर में सोमवार शाम ऊपरकोट पानी की टंकी के पास स्थित तहसीलदार की पुरानी कोठी में आग लग गई। यह घटना शाम करीब पाँच बजे की है।
आग की लपटें और धुआँ उठता देख आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुँच गई और कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया।
दमकल कर्मियों के त्वरित प्रयासों से आग को कोठी के अन्य हिस्सों में फैलने से रोक लिया गया, जिससे बड़े नुकसान से बचा जा सका।
दमकल विभाग की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आग कोठी के उस हिस्से में लगी थी जहाँ कबाड़ रखा हुआ था। इस स्थान पर पुराने फर्नीचर, लकड़ी और कागज़ जैसे ज्वलनशील पदार्थ जमा थे।
फायर ब्रिगेड अधिकारियों के अनुसार, प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण बीड़ी या सिगरेट की फेंकी गई चिंगारी माना जा रहा है। दमकल विभाग इस संभावना की जांच कर रहा है कि किसी कर्मचारी या आगंतुक द्वारा सुलगती बीड़ी/सिगरेट कबाड़ में फेंके जाने से आग भड़की होगी।
वार्ड सभासद पति अकरम ने बताया कि आग से कुछ कबाड़ और सामान जलकर राख हो गया। हालांकि, इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि की कोई सूचना नहीं है। घटना के समय कोठी के मुख्य हिस्से में कोई मौजूद नहीं था।

