google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Sports

सात फरवरी को पहला मैच, 15 को पाकिस्तान से टक्कर

 दिल्ली: भारत ने साल 2025 का अंत साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में जीत के साथ किया, अब टीम का अगला टारगेट साल 2026 के सबसे पहले और सबसे बड़े इवेंट को फतह करना है. ये टारगेट है, टी-20 वर्ल्ड कप 2026 का. जिसके लिए आज भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया. सात फरवरी से शुरू होने जा रहे वर्ल्ड कप के लिए सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में 15 मेंबर के स्क्वॉड की घोषणा की गई. भारत-श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए चुनी गई भारतीय टीम में कोई हैरान करने वाला नाम नहीं है.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत की 15 सदस्यीय स्क्वॉड :
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, इशान किशन, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, रिंकू सिंह.

भारत-पाकिस्तान एक ही ग्रुप में
चलिए अब एक नजर आपको टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के खेले जाने वाले मैच पर डलवाते हैं. टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत यूएसए के खिलाफ करेगी. पाकिस्तान को भी भारत के ही ग्रुप में रखा गया है. टूर्नामेंट के इतिहास में ये पहला मौका है जब 20 टीम हिस्सा ले रही है. चार ग्रुप में टीम को बांटा गया है. भारत के साथ ग्रुप ए में पाकिस्तान, यूएस, आयरलैंड और कनाडा के साथ रखा गया है.

भारत अपने ग्रुप मैच स्वदेश में ही खेलेगा और पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला सह-मेजबान श्रीलंका में खेलेगा.

  1. भारत vs अमेरिका- 7 फरवरी 2026- वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई – शाम 7:00 बजे
  2. भारत vs नामीबिया- 12 फरवरी, 2026- अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली – शाम 7:00 बजे
  3. भारत vs पाकिस्तान- 15 फरवरी, 2026- प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो – शाम 7:00 बजे
  4. भारत vs नीदरलैंड- 18 फरवरी, 2026- नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद – शाम 7:00 बजे
  5. सुपर-8 : यदि भारत ग्रुप ए में टॉप-2 पोजिशन पर फिनिश करता है तो सुपर-8 में पहुंच जाएगा, जो 21 फरवरी, 2026 से शुरू होगा.
  6. नॉकआउट: सेमीफाइनल 4 और 5 मार्च को होंगे, जबकि फाइनल 8 मार्च, 2026 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. (अगर पाकिस्तान फाइनल में पहुंचेगा तो खिताबी मुकाबला कोलंबो में शिफ्ट हो जाएगा.
Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *