लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पावटा व प्रागपुरा में निकाला फ्लैग मार्च
पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। बुधवार को लोकसभा आम चुनाव के मद्देनजर पावटा व प्रागपुरा में पुलिस व प्रशासन का संयुक्त फ्लैग मार्च निकाला गया। जिसमें जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा सहित विभिन्न पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों, पैरामिलिट्री फोर्स, क्यूआरटी, पुलिस के जवान और महिला पुलिस साथ रहे। फ्लैग मार्च की शुरूआत पावटा में छोटी पुलिया से हुई। यहां से रवाना होकर सब्जी मंडी, घंटाघर, सुभाष चौक होते हुए संपूर्ण कस्बे में फ्लैग मार्च निकाला गया। इसके उपरांत प्रागपुरा कस्बा में नारायणपुर मोड़, इंडौर स्टेडियम लुहारों के मौहल्ला होते हुए मुख्य बाजार सुभाष चौक होते कस्बा के आम रास्तों से फ्लैग मार्च किया गया।
जिला कलेक्टर ने कहा कि भय मुक्त एवं निष्पक्ष मतदान पुलिस और प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके मद्देनजर सभी कार्मिक पूर्ण गंभीरता एवं जिम्मेदारी से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के मद्देनजर डिप्लोयमेंट प्लान तैयार कर लिया गया है। मतदान के दौरान कानून व्यवस्था संधारित रहे, इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं। पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने कहा कि 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदाता निर्भय होकर अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें। मतदान के दौरान उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसके लिए पुलिस और प्रशासन द्वारा आपसी समन्वय के साथ कार्य किया जा रहा है। इस दौरान पावटा एसडीएम कपिल कुमार उपाध्याय, डीएसपी रोहित सांखला सहित पुलिस, पैरामिलिट्री फोर्सेस के जवान व मतदान केंद्रों के बीएलओ उपस्थित रहे।