PM मोदी की विजिट के बाद Lakshadweep में टूरिस्ट की आई बाढ़
दिल्ली: मेकमाईट्रिप (MakeMyTrip) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Lakshadweep Visit) की हालिया लक्षद्वीप यात्रा से सुंदर द्वीपों में पर्यटन को बढ़ावा मिला है. ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी ने बताया है कि केंद्र शासित प्रदेश के लिए ऑन-प्लेटफ़ॉर्म सर्च में 3,400 प्रतिशत की भारी वृद्धि हुई है.
इंडिया टुडे के अनुसार मालदीव के राजनेताओं द्वारा PM मोदी की लक्षद्वीप यात्रा का उपहास उड़ाने पर विवाद पैदा होने के बाद यह बात सामने आई है. इस बीच, इससे पहले सोमवार को, भारतीय ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी EaseMyTrip ने घोषणा की कि उसने विवाद के बाद मालदीव की फ्लाइट की सभी बुकिंग रद्द कर दी है.
गौरतलब है कि बता दें कि पीएम मोदी पर मालदीव के नेताओं द्वारा विवादित बयानों के बाद भारत में सोशल मीडिया पर #BoycottMaldives ट्रेंड कर रहा है. अब तक हजारों लोगों ने मालदीव जाने का अपना प्लान बंद कर दिया है. भारत से बड़ी संख्या में लोग मालदीव घूमने जाते हैं. वहीं अब लोग लक्षद्वीप जाने का प्लान बना रहे हैं.