google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
News

मध्यप्रदेश क्रोनिक पेन सोसाइटी का गठन

लंबे समय का दर्द एक ऐसी सच्चाई है जिसका सामना लगभग हर परिवार कर रहा है. एक ही परिवार में पिता की कमर दुखना , माता के घुटने दर्द और गृहणियों के सिरदर्द लगातार होने का मामला हर दूसरे घर में पाया जाता है. अफसोस कि बात यह है कि दर्द जैसे महत्वपूर्ण लक्षण को मेडिकल के सिलेबस में उचित स्थान देने में ,नेशनल मेडिकल कमीशन असफल रहा है. तो क्रोनिक पेन अर्थात लंबे समय के दर्द की पढ़ाई को चिकित्सा शिक्षा में शामिल करने और एमबीबीएस डॉक्टर्स को प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से आज मध्यप्रदेश क्रोनिक पेन सोसाइटी का गठन किया गया. सर्वसहमति से डॉ सर्वेश जैन इसके अध्यक्ष चुने गए. सेक्रेट्री पद पर भोपाल के प्रसिद्द पेन विशेषज्ञ डॉ जयदीप सिंह को चुना गया है. वाइस प्रेसीडेंट इंदौर के डॉ मयंक मसंद निर्वाचित हुए. गवर्निंग काउंसिल मेंबर के तौर पर डा प्रीति साहू,डा उर्वशी गंगवाल और डा सुमित खत्री शामिल करे गए. कोषाध्यक्ष का दायित्व भोपाल के डा दीपेंद्र पांडे निभाएंगे. एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डा सर्वेश जैन ने बताया कि शीघ्र ही हाइब्रिड मोड पर अर्थात ऑनलाइन एवं ऑनसाइट ट्रेनिंग से माध्यम से एक शॉर्ट कोर्स की शुरुआत करी जायेगी,जिसके माध्यम से एमबीबीस डॉक्टर्स को प्रशिक्षण देकर ,बिना ऑपरेशन के लंबे समय के दर्द से निजात दिलाने वाले प्रोसीजर को सिखाया जाएगा .जनमानस में यह चेतना फैलाना भी उद्देश्य रहेगा कि हर प्रकार के दर्द का केवल टैबलेट खाकर या प्रभावित जगह पर इंजेक्शन लगा कर इलाज किया जा सकता है और हर बार ऑपरेशन जरूरी नहीं होता है

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *