पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्रा ने बुलन्दशहर के चोला पहुंचकर किया कंबल वितरण
कलराज मिश्रा बुलंदशहर के थाना चोला क्षेत्र के गांव रसूलपुर में आयोजित एक कंबल वितरण कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे। इस कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी भी उपस्थित थीं।
पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्रा ने रायबरेली में अखिलेश यादव और राहुल गांधी के ‘कप्तान’ वाले पोस्टर पर टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि ये नेता अपनी ही पार्टी के कप्तान हैं, जबकि जनता ने भारतीय जनता पार्टी से योगी आदित्यनाथ को अपना कप्तान चुना है।
मध्य प्रदेश के एक कांग्रेस विधायक द्वारा महिलाओं पर दिए गए विवादित बयान को लेकर भी कलराज मिश्रा ने अपनी राय रखी। उन्होंने इस बयान को ‘अत्यंत निंदनीय’ बताया और कहा कि संबंधित विधायक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। विपक्ष द्वारा एस.आई.आर. (SIR) और ‘वोट चोरी’ को लेकर उठाए जा रहे सवालों पर मिश्रा ने कहा कि विपक्ष संविधान के विरुद्ध कार्य कर रहा है। उन्होंने ऐसे लोगों को ‘संविधान विरोधी’ करार दिया।

