google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
News

निःशुल्क आयुष स्वास्थ्य शिविर आयोजित

टीकमगढ़, आयुष पद्धति का प्रचार-प्रसार एवं आमजन मानस में जागरूकता लाने के लिए संचालनालय आयुष भोपाल मध्यप्रदेश एवं कलेक्टर श्री विवेक श्रोत्रिय के निर्देशन में तथा जिला आयुष अधिकारी श्रीमान डॉ विनोद कुमार के मार्गदर्शन में शनिवार को आयुष्मान आरोग्य मंदिर मजना द्वारा निःशुल्क आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 58 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क औषधि प्रदाय की गई।

शिविर में स्त्री रोग, मुख रोग, वातरोग, उदररोग, त्वचा रोग, बीपी, मधुमेह, कासरोग, आदि रोगअनुसार आयुर्वेद औषधियों का वितरण किया गया एवं बीपी, शुगर आदि की जांच की गई तथा आस पास के क्षेत्र के औषधीय पौधों के ओषधिय गुण एवं किस मौसम में किस प्रकार का आहार विहार और वर्तमान ऋतु में होने वाली बीमारियों के बचाव के उपाय एवं मौसमी बीमारी से अपने आपको कैसे स्वस्थ रखे की जानकारी दी गई। साथ ही योग क्रियाओं के बारे मे जानकारी दी। शिविर में डाॅ मुकेश यादव, श्री मनोहर लाल अहिरवार कम्पाउण्डर, शैलेन्द्र सिंह दवासाज, आदि लोग उपस्थित रहे।

मोहनगढ़ आयुर्वेद औषधालय की टीम ने किया उपचार

टीकमगढ़। कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय के निर्देशन और जिला आयुष अधिकारी डॉ. विनोद कुमार के मार्गदर्शन में आयुष आपके द्वार योजना के अंतर्गत शासकीय आयुर्वेद औषधालय मोहनगढ़ द्वारा ग्राम अचर्रा टपरियन में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया।

93 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण

शिविर में डॉ. बंशी लाल अहिरवार ने ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर जानकारी दी कि ग्राम में कास, श्वास, प्रतिश्याय, चर्म रोग, अर्श, ज्वर, संधि शूल, स्त्री रोग, उदर रोग, उच्च रक्तचाप और वात व्याधि जैसी समस्याओं से पीड़ित 93 लोगों की जांच की गई। रोगानुसार दवाइयां निःशुल्क प्रदान की गईं।शिविर में ग्रामीणों को नशे की हानियों के बारे में विस्तार से बताया गया। शराब, गांजा, सिगरेट, तंबाकू और बीड़ी जैसे मादक पदार्थ किस प्रकार व्यक्ति के शारीरिक, सामाजिक और आर्थिक जीवन को बर्बाद करते हैं, यह समझाया गया। ग्रामीणों ने नशा छोड़ने और स्वस्थ जीवन जीने की शपथ भी ली। बताया गया कि नशा व्यक्ति को परिवार और समाज पर बोझ बना देता है, जबकि नशा मुक्त जीवन से वह राष्ट्र के विकास में सहयोगी बन सकता है।

शिविर में रहा सहयोग

शिविर के सफल संचालन में डॉ. बंशी लाल अहिरवार आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी, संतोष कुमार पांडेय कंपाउंडर, इंद्रका प्रसाद अवस्थी औषधालय सेवक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आशा कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा।

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *