google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Crime News

इंस्टाग्राम पर दोस्ती, रात भर चैटिंग, फिर बुलाकर रेप

प्रयागराज में एक छात्रा को बुलाकर उसके दोस्त ने रेप किया। इंस्टाग्राम पर दोनों की दोस्ती हुई थी। इसके बाद दोनों एक दूसरे से चैटिंग करते-करते मोबाइल से बात करने लगे। छात्रा का आरोप है कि शनिवार शाम को दोस्त ने जरूरी काम के लिए मिलने को बुलाया।

जब पहुंची तो उसके साथ दो लड़के और थे। युवक उसे एक कमरे में ले गया। उसके दोस्तों ने कमरा बाहर से बंद कर दिया और युवक ने उसका रेप किया। बाहर से लॉक कर दोनो लड़के भाग गए। रेप करने के बाद युवक ने किसी परिचित को फोन कर बुलाया।

इसी बीच गांव के लोग भी पहुंच गए। दोनों को बाहर निकाला गया लेकिन मौके का फायदा उठाकर युवक भाग गया। मामला दो पड़ोस गांवों का होने की वजह से रात भर पंचायत हुई लेकिन कोई हल नहीं निकला।

पीड़िता को लेकर रविवार सुबह थाने पहुंची और एफआईआर दर्ज कराया है। मामला मऊआइमा थानाक्षेत्र के एक गांव का है।

मऊआइमा क्षेत्र की कक्षा 9 की छात्रा के पिता की मौत हो चुकी है। परिवार में मां और एक छोटा भाई है। पीड़िता ने बताया- अप्रैल 2025 में इंस्टाग्राम के जरिए बगल के गांव के युवक सूरज मौर्या से दोस्ती हो गई। इस दौरान दोनों चैटिंग करने लगे। धीरे-धीरे दोनों के बीच मोबाइल नंबर का आदान-प्रदान हुआ और फोन पर भी बात होने लगी।

पीड़ित छात्रा ने कहा- शनिवार शाम 5 बजे सूरज ने मुझे फोन किया और बोला- मिलने आ जाओ। बहुत ही जरूरी काम है। मुझे लगा कि उसके किसी रिश्तेदार को कुछ पता चल गया है। मैं युवक से मिलने चली गई।

जब मैं वहां पहुंची तो सूरज, एक प्राइमरी स्कूल के पास अपने 2 दोस्तों के साथ खड़ा था। उसने कहा- चलो उधर चलते हैं। वह एक कमरा में लेकर गया। मुझे लगा सूरज को कोई बात करनी है। लेकिन जैसे ही मैं कमरे में गई। सूरज के दोस्तों ने रूम का दरवाजा बाहर से लॉक कर दिया।

कमरे के अंदर सूरज ने मेरे साथ रेप किया। रात के समय गांव के लोगों के आने की आहट पर उसके दोस्त भाग गए। चूंकि, बाहर से दरवाजा बंद था तो सूरज भाग नहीं सकता था। लेकिन उसने किसी अनुपम मौर्या को फोन कर बुला लिया। लेकिन इसके पहले कुछ गांव के लोग आ गए। युवक और छात्रा को एक कमरे में देखकर ग्रामीण भड़क गए। उन्होंने दरवाजे का लॉक खोला और दोनों को बाहर निकाला। इस दौरान सूरज के जानने वाला अनुपम आ गया। उसने मौका देखकर सूरज को भगा दिया। मुझे धमकी दी कि तुम्हारा वीडियो बन चुका है। अगर कहीं शिकायत की तो वायरल कर देंगे। तुम्हे जान से मरवा देंगे।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *