google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Latest

आज से भव्य रासलीला राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित कलाकारों द्वारा होगी

*” मैं तो गोवर्धन को जाऊं मेरे* *वीर , नाये माने मेरो मनुवा “* खुर्जा, श्री जय शिव निष्काम सेवा मंडल रजिस्टर, खुर्जा के तत्वावधान में चल रही भागवत कथा के छठे दिन की कथा में , कथा व्यास आचार्य अतुल कृष्ण जी महाराज ने भगवान श्री कृष्ण की अनेक बाल लीलाओं, कालिया नाग नाथन और श्री गोवर्धन महाराज की कथा श्रवण कराते हुए , महाराज जी ने कहा – गोवर्धन महाराज भगवान श्री कृष्ण का ही रूप है, जो भक्त गोवर्धन महाराज की परिक्रमा करता है, उसके सब संकट प्रभु दूर करते हैं।

कथा में पधारे हजारों स्त्री पुरुष भक्त कथा सुन कर भगवान की भक्ति में झूम उठे। आज की कथा के मुख्य अतिथि राजेश अरोरा (शिव पॉटरी) एवं विशाल वाधवा ने दीप प्रज्वलन कर , श्री भागवत जी का पूजन किया और महाराज श्री से आशीर्वाद प्राप्त किया। मंडल के सचिव पूरन चंद शर्मा ने कथा में सहयोग करने वाले दानी-दाता भक्तों का आभार प्रकट कर धन्यवाद दिया। मंडल के गणेश गुप्ता, कौशल गुप्ता, विनोद खुराना,योगेंद्र गुप्ता, राजकुमार लाला जी ,नीलू जी, चारु गुलाठी , राजू रसिक , गगन अरोड़ा , आचार्य जय भगवान शर्मा , गिरीश चंद्र गुप्ता , राजेश गोविल आदि समर्पित कार्यकर्ताओं ने भागवत कथा में सेवा – सहयोग कर पुण्य लाभ प्राप्त किया ।मीडिया प्रभारी -आचार्य जय भगवान शर्मा श्री जय शिव निष्काम सेवा मंडल रजिस्टर्ड, खुर्जा

भव्य रासलीला आज से प्रारंभ होगी

श्री जय शिव निष्काम सेवा मंडल के तत्वावधान में 30 वें वार्षिक उत्सव के अवसर पर आज सायं 6:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक, भगवान श्री कृष्ण की भव्य रासलीला में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित श्री राम शर्मा जी एवं उनके सहयोगी कलाकारों द्वारा मंचन किया जाएगा । मंडल के सचिव पूरनचंद्र शर्मा जी ने बताया कि जिन माता बहिनों ने भागवत कथा में मंगल कलश उठाए थे ,उनके लकी ड्रा रासलीला में विराजमान राधा कृष्ण जी के करकमलों से निकलवाए जाएंगे। जिन माता बहिनों के नंबर निकालेंगे, उन्हें उपहार दिए जाएंगे। भव्य रासलीला में माता बहिनें, श्रद्धालुगण अधिक से अधिक संख्या में पधार कर प्रभु की लीलाओं का आनंद प्राप्त करें।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *