हरचोवाल : अचानक आने वाली अंधड़ और ओलावृष्टि किसानों की फसलों के लिए है घातक
हरचोवाल/कादियां (गगनदीप सिंह रियाड़) गेहूं की तैयार फसल जहां किसान काटने की तैयारी कर रहे हैं। दूसरी ओर, प्रकृति में अचानक बारिश और तेज हवाएं चल रही हैं। जो किसानों की फसल के लिए काफी घातक साबित हो रहा है. जिला गुरदासपुर के विभिन्न गांवों जैसे हरचोवाल, भाम भामरी, तुगलवाल, बेरी ठक्करवाल, सूच, मथोला, विठवा, भेट पतन, किडी, औलख, बसरवा, कोट, कूट, घौड़ेवा, टोडरमल आदि में आज दोपहर बाद अचानक मौसम खराब हो गया। जिसके कारण तेज हवा के झोंके चलने लगे, अचानक कुछ देर के लिए ओले भी गिरने लगे, जिससे किसानों को गेहूं की पकी हुई फसल खराब होने की आशंका हुई. अचानक आने वाली अंधड़ और ओलावृष्टि किसानों की फसलों के लिए घातक है।
प्रकृति के कारण अंधड़ से किसानों की पक्की फसल की पैदावार कम हो सकती है। इस संबंध में ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन के महासचिव और शोमानी अकाली दल के नेता भाई गगनदीप सिंह रियाड़ ने कहा कि अचानक खराब हुए मौसम के कारण किसानों की पकी हुई फसलों को काफी नुकसान हो रहा है. बारिश, तूफान, ओलावृष्टि से फसल की पैदावार कम हो सकती है। सरकार से किसानों को कम दाम और कम फसल मिलने के कारण जहां किसानों की आर्थिक स्थिति खराब हो रही है, वहीं दूसरी ओर किसानों को प्राकृतिक आपदाओं का भी सामना करना पड़ रहा है। इसलिए किसानों की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए सरकार को किसानों की मदद के लिए आगे आने की जरूरत है।