गढ़ाकोटा : श्री टेडिया सरकार के पावन धाम पर ध्वज वंदन का आयोजन
गढ़ाकोटा, प्रतिवर्ष की परंपरा अनुसार इस वर्ष भी गढ़ाकोटा उपसंभाग विद्युत मंडल द्वारा श्री टेडिया सरकार के पावन धाम पर ध्वज वंदन का आयोजन श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया।
इस अवसर पर विद्युत विभाग से जुड़े सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता, लाइन कर्मचारी सहित अनेक धर्मप्रेमी बंधु उपस्थित रहे।
विशेष रूप से सी.एस. पटेल, ओ.पी. अग्रवाल, सुरेश मरावी, रघुनाथ पटेल, नरेश दुबे, परसराम पटेल, आशीष चौबे, रोशन अग्रवाल, शुभम साहू, नीरज साहू, लखन कोरी, समित साहू, राजा तिवारी, चंद्रेश तिवारी, प्रयाग प्रजापति, उत्तम रजक, लक्ष्मी पटेल, संदीप काछी, नीलेश राय आदि की गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम में विशेष ऊर्जा और श्रद्धा का संचार हुआ।
श्री टेडिया सरकार के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो उठा और आयोजन धार्मिक आस्था, सामाजिक एकता और सेवा भावना का अनुपम उदाहरण बना।