गढ़ाकोटा : सांदीपनी विद्यालय साइकिल वितरण, वृक्षारोपण एवं पत्रिका विमोचन
गढ़ाकोटा (सागर) राधेलाल साहू
सांदीपनि शासकीय साबूलाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, गढ़ाकोटा में साइकिल वितरण, वृक्षारोपण एवं वार्षिक शालेय पत्रिका “उत्कर्ष” के विमोचन का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहली विधानसभा क्षेत्र के विधायक भैया गोपाल भार्गव रहे।
इस अवसर पर भैया गोपाल भार्गव ने अपने संबोधन में कहा कि रहली विधानसभा क्षेत्र पूरे प्रदेश में विकास एवं शासकीय योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में अग्रणी रहा है। उन्होंने कहा कि पहले जहाँ उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों की संख्या सीमित थी, आज क्षेत्र में शिक्षा का व्यापक विस्तार हुआ है। रहली विधानसभा क्षेत्र में दो सांदीपनि विद्यालय संचालित होना इस बात का प्रमाण है कि शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर प्रगति हो रही है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही करोड़ों की लागत से बने सांदीपनि विद्यालयों के भव्य भवन लोकार्पित होंगे, जिनमें बड़े शहरों के निजी विद्यालयों जैसी सुविधाएँ—पुस्तकालय, खेल सुविधाएँ, परिवहन व्यवस्था एवं प्रशिक्षित शिक्षकीय स्टाफ—उपलब्ध होंगी।
उन्होंने कहा कि उनका सपना है कि इस क्षेत्र से वैज्ञानिक, डॉक्टर और उच्च शासकीय अधिकारी निकलकर क्षेत्र व प्रदेश का नाम रोशन करें।
कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मनोज तिवारी, पूर्व अध्यक्ष प्रतिनिधि दिनेश लहरिया, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती फूलवती पुरुषोत्तम यादव, जिला पंचायत सदस्य संतोष पटेल, जनपद सदस्य मुकेश यादव सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
विद्यालय के प्राचार्य श्री एस.एस. ठाकुर ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा शिक्षक परिवार द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को शासन की दूरदर्शी एवं सराहनीय योजना के अंतर्गत निःशुल्क साइकिलों का वितरण किया गया, जिससे विद्यार्थियों की आवागमन सुविधा सुदृढ़ हो सके। पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से वृक्षारोपण किया गया तथा वार्षिक शालेय पत्रिका “उत्कर्ष” का विमोचन भी किया गया। विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने कार्यक्रम को और भी आकर्षक बना दिया।
कार्यक्रम पश्चात भैया गोपाल भार्गव ने संबंधित अधिकारियों के साथ निर्माणाधीन सी.एम. राइज (सांदीपनि) स्कूल गढ़ाकोटा का निरीक्षण कर निर्माण कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी स्वाती दुबे, भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी, पार्षदगण, विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य-प्रधानाचार्य, शिक्षकगण, छात्र-छात्राएँ, पत्रकार एवं नगर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में प्राचार्य मुन्ना लाल पटेल, कार्यालय प्रभारी जयकांत खरे, शिक्षक हरगोविंद साहू, आनंद सोनी, नरेश मिश्रा, निर्मल जैन, वीरेंद्र कोरी, यशपाल कुर्मी, प्रियेश चौरसिया सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।

