News

गढ़ाकोटा : पानी निकासी की समस्या का समाधान, दिनेश लहरिया ने दिलाया राहत

गढ़ाकोटा। राम वार्ड नंबर 14 की तलैया क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से पानी भराव की समस्या के कारण लोगों को आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। बारिश के पानी के जमा हो जाने से क्षेत्रवासी काफी चिंतित थे।

इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए वार्ड के सम्मानित नागरिक श्री दिनेश लहरिया चाचा जी ने त्वरित निर्णय लेते हुए JCB मशीन के माध्यम से नाली खुदवाकर पानी की निकासी करवाई। उनके इस सराहनीय कदम से क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत मिली है।

स्थानीय नागरिकों ने श्री दिनेश लहरिया जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “आपने समय पर जो कदम उठाया, उससे हम सबको बड़ी राहत मिली है, इसके लिए हम सभी दिल से धन्यवाद करते हैं।”

दिनेश लहरिया जी का यह कार्य समाजसेवा की एक मिसाल है और उनके इस प्रयास की क्षेत्र में जमकर सराहना की जा रही है।

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *