News

सुलतानपुर एसपी ने की अपराधियों पर कार्रवाई

Share News
5 / 100

सुलतानपुर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने जिले के 23 कुख्यात बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोलने का आदेश दिया है। इन अपराधियों की गतिविधियों और उन पर दर्ज मुकदमों के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।

इन बदमाशों में शुभम सिंह उर्फ मास्टर निवासी ग्राम बांगरकला थाना करौदींकला, शेर अली निवासी अमरेमऊ थाना करौदींकला, अजय कुमार सिंह निवासी मलिकपुर थाना गोसाईगंज, आशीष कुमार बंसल निवासी राहुल चैराहा थाना कोतवाली नगर, रवि कुमार निवासी नवीपुर थाना कोतवाली नगर, मो.अफसर निवासी सिरवारा थाना गोसाईगंज, मो. शमीम निवासी सिरवारा थाना गोसाईगंज, गुलजार निवासी रमदनवा मजरे नन्दौली थाना बल्दीराय, अरमान निवासी रमदनवा मजरे नन्दौली थाना बल्दीराय, अलीम निवासी चकमूसी थाना बल्दीराय, कृष्ण कुमार निवासी बल्दीराय थाना बल्दीराय, उदयभान उर्फ पिन्कू सिंह निवासी निदूरा थाना बल्दीराय, शत्रुघन सिंह निवासी है। धनाखुर्द थाना बल्दीराय, अजय कुमार गुप्ता निवासी कजियापुर थाना शिवगढ़, धर्मेन्द्र दूबे निवासी राणानगर जगदीशपुर थाना कादीपुर, रामनरायन उर्फ शिवनरायन वर्मा सोनबरसा थाना कोतवाली देहात, विक्रान्त वर्मा निवासी ग्राम दूबेपुर थाना कोतवाली देहात को हिस्ट्रीशीट खोल निगरानी की जा रही है।

इसके अलावा आलोक वर्मा निवासी सोनबरसा थाना कोतवाली देहात, जीतलाल निवासी सोनबरसा कोतवाली देहात, बजरंगी यादव उर्फ अमनदीप यादव निवासी सेल्हूपारा थाना अखण्डनगर, शुभम शुक्ला उर्फ अनुराग शुक्ला निवासी सरांवा थाना अखण्डनगर, अर्जुन वर्मा थाना अखण्डनगर, अंगद सिंह निवासी रामनगर थाना अखण्डनगर की हिस्ट्रीशीटर घोषित किया गया है।

पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को इन बदमाशों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए हैं। इन अपराधियों की निगरानी की समग्र जिम्मेदारी अपर पुलिस अधीक्षक अखण्डदेव प्रताप सिंह को सौंपी गई है। यह कदम जिले में कानून व्यवस्था को और मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा।

5 / 100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *