Entertainment

‘हमदर्दी बटोर रहीं..’ रोजलिन खान ने लगाए हिना खान पर आरोप

Share News

दिल्ली । टीवी एक्ट्रेस हिना खान, जो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा के किरदार से घर-घर में मशहूर हुईं, इन दिनों कैंसर से जूझ रही हैं। हालांकि, उन्होंने अपनी बीमारी से जूझने की अपनी प्रेरणादायक यात्रा को साझा किया है। एक्ट्रेस ने अपने कठिन समय में भी कभी हार नहीं मानी और अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के अपडेट अपने फैंस को देती रहती हैं। लेकिन अब उन पर एक और एक्ट्रेस ने गंभीर आरोप लगाए हैं।  

रोजलिन ने उठाए हिना पर सवाल
एक्ट्रेस रोजलिन खान, जो खुद कैंसर से उबर चुकी हैं ने हिना पर गलत जानकारी फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हिना ने 15 घंटे की सर्जरी का दावा किया, जबकि यह असंभव है। रोजलिन ने यह भी सवाल उठाया कि कैसे हिना ऑपरेशन के तुरंत बाद मुस्कुराती हुई नजर आईं। रोजलिन ने आगे कहा कि मास्टेक्टॉमी सर्जरी में 8 से 10 घंटे लगते हैं और इसमें रोगी बेहोश रहता है। उन्होंने हिना की विदेश यात्रा और विग के इस्तेमाल को लेकर भी आलोचना की, जो उनके मुताबिक कैंसर के इलाज के प्रोसीजर के खिलाफ था।  

रोजलिन ने कहा कि हिना वास्तव में स्टेज 3 में थीं तो उन्हें रेडिएशन दिया गया होगा। रोजलिन ने हिना से उनकी मेडिकल रिपोर्ट सार्वजनिक करने की चुनौती भी दी, साथ ही यह सवाल उठाया कि हिना अपने कैंसर के इलाज की डिटेल्स क्यों छिपा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *