प्रयागराज : कथावाचक से दरोगा बोला- तेरी चोटी काट दूंगा, कार पार्किंग को लेकर भिड़े
प्रयागराज में दरोगा और कथावाचक के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। कथावाचक की पत्नी ने आरोप लगाया कि दरोगा ने पति को पीटा। महाकुंभ का पास फाड़ दिया। कहा- तुम्हारी चोट उखाड़ देंगे। इसके बाद पुलिसवाले पति कहीं लेकर गए।
हालांकि, दरोगा ने आरोपों को बेबुनियाद बताया। कहा- कथावाचक ने बीच सड़क पर कार खड़ी कर दी थी। हटाने को कहा तो बदसलूकी की। कॉलर पकड़कर पीटा। धमकी दी कि तेरी वर्दी उतरवा दूंगा, दो मिनट में नौकरी खा जाऊंगा।
फिलहाल, पुलिस ने कथावाचक को पकड़ लिया है। पूरा मामला सुलेमसराय के शेरवानी मोड़ का है। कथावाचक कालिका प्रसाद धूमनगंज कोतवाली के सैनिक कॉलोनी में रहते हैं। उनकी पत्नी संगीता पांडेय ने बताया- पति अपने दोस्तों के साथ महाकुंभ गए थे। सोमवार शाम महाकुंभ से लौट रहे थे। सुलेमसराय के शेरवानी मोड़ पर पुलिसवाले सड़क पर खड़े थे।
पति ने हॉर्न दिया। लेकिन पुलिसवाले नहीं हटे। इसके बाद कांच खोलकर पति ने उन्हें हटने को कहा। इस पर दरोगा शैलेन्द्र यादव और पुलिसकर्मी भड़क गए। महाकुंभ का पास फाड़ दिया। उन्हें पकड़कर पीटा। कपड़े फाड़ दिए। फिर पति को कहीं ले गए। धूमनगंज थाने में तैनात दरोगा शैलेंद्र यादव ने FIR में बताया- वह कुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को पार्किंग स्थल पर पार्क करा रहे थे। वहां काफी भीड़ थी, तभी कालिका प्रसाद पांडेय कार से धूमनगंज की ओर से आए। कार बीच सड़क पर खड़ी कर दी। इसके चलते जाम लग गया।
श्रद्धालुओं ने इसका विरोध किया तो कालिका प्रसाद और गाड़ी में मौजूद उनके दो साथी कार से नीचे उतरकर मारपीट पर उतारू हो गए। मैंने उसने गाड़ी पार्क करने और श्रद्धालुओं से न उलझने की बात कही, तो वो लोग झगड़ा करने लगे। कॉलर पकड़कर धक्का दिया। मारपीट में वर्दी फट गई।
कालिका ने धमकी दी कि तुम जैसे पुलिस वाले मैंने बहुत देखे हैं। नौकरी खा जाऊंगा। शोरगुल और मारपीट देखकर अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे, तो कालिका के साथ वाले भाग गए।
धूमनगंज के इंस्पेक्टर अमर नाथ ने बताया-कथावाचक की पत्नी के आरोप गलत हैं। कथावाचक ने ही दरोगा से मारपीट की। उसने बीच सड़क पर गाड़ी कर खड़ी कर दी थी। दरोगा ने हटाने को कहा तो मारपीट करने लगा। फिलहाल, कथावाचक पकड़ लिया गया है। उसके दो साथी फरार हैं। जल्द ही उन्हें भी पकड़ा है।