Latest

गौतम अडाणी ने महाकुंभ में भंडारे की शुरुआत की, लोगों को भोजन परोसा

Share News
1 / 100

महाकुंभ का आज 9वां दिन है। बिजनेसमैन गौतम अडाणी महाकुंभ पहुंचे। उन्होंने कहा- मैं यहां आकर बहुत उत्साहित हूं। इस्कॉन मंदिर में भगवान कृष्ण की आरती की। इस्कॉन शिविर और अडाणी ग्रुप की ओर से भंडारे की शुरुआत की।

भंडारे में दाल, सोयाबीन और आलू की सब्जी, रोटी, पूड़ी और हलवा परोसा। खुद भंडारे में भोजन किया। वह संगम और लेटे हनुमान जी मंदिर भी जाएंगे।

1 फरवरी को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, 5 को पीएम मोदी और 10 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू महाकुंभ में आएंगी। दोपहर 12 बजे तक 27.41 लाख लोगों ने स्नान किया। अब तक 9 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। आतंकी खतरे के मद्देनजर महाकुंभ में ATS ने गंगाजल की जांच अपनी निगरानी में करानी शुरू कर दी। पहले भी संगम पर पानी की जांच रोज कराई जाती रही है, हालांकि अब इसमें ATS और डॉक्टरों की टीम शामिल की गई है। वहीं, हर्षा रिछारिया अब महामंडलेश्वर कैलाशानंद के साथ नहीं, निरंजनी अखाड़े में रहेंगी। बिजनेसमैन गौतम अडाणी भी महाकुंभ पहुंचे हैं। इस्कॉन के शिविर में चल रहे भंडारे में शामिल हुए हैं। यहां उनका फूल-मालाओं से स्वागत किया गया। संगम में पूजा-अर्चना के बाद बड़े हनुमानजी के दर्शन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *