खाली-पीली दिया ऑडिशन और बन बैठी सबसे ग्लैमरस IPL एंकर
दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 18 साल का हो चुका है. 22 मार्च से शुरू हो रहे टूर्नामेंट को बीते 17 सीजन में कई एंकर्स ने होस्ट किया. कुछ अपनी सुंदरता के लिए मशहूर रहीं तो कुछ अपनी क्रिकेटिंग नॉलेज के चलते चर्चा में आईं. हमारी नई पेशकश ‘ब्यूटी विद ब्रेन’ में आईपीएल की ऐसी ही चर्चित महिला होस्ट के बारे में बात होंगी. पहली कड़ी में आज कहानी शिबानी दांडेकर की.
बेमन से दिया था ऑडिशन
2011 में जब सोनी टेलीविजन आईपीएल में नए चेहरे की तलाश कर रहा था तो शिबानी के किसी दोस्त ने उन्हें ऑडिशन के लिए जाने को कहा. बेमन से शिबानी वहां पहुंचीं क्योंकि उन्हें खुद पर भरोसा नहीं था. लेकिन ऑडिशन में उन्होंने हर किसी को अपने टैलेंट का मुरीद बना दिया. 2011 से 2015 तक शिबानी एक्स्ट्रा इनिंग शो की पावरफुल होस्ट थीं.
कड़ी मेहनत के दम पर मुकाम
शिबानी एक परफेक्शनिस्ट हैं और उन्हें क्रिकेट में दिलचस्पी तो थी, लेकिन पहली बार इस तरह के किसी शो को होस्ट कर रहीं थीं. इसकी वह जमकर तैयारियां करती थीं. वेन्यू प्रोड्यूसर के साथ घंटों बैठती थीं. खुद को अपडेट रखने के लिए जानकारों से बात करती थीं. ऑन एयर गलती होने पर घंटों परेशान हो जाती और प्रोड्यूसर से तब तक बात करती जब तक कि वह इसे भूल नहीं जाती.’
आईपीएल के शानदार चार एडिशन को होस्ट करने के बाद शिबानी को सचिन तेंदुलकर और शेन वार्न सरीखे दिग्गजों ने संयुक्त राज्य अमेरिका में क्रिकेट ऑल स्टार्स में काम करने के लिए कहा. यह आईपीएल में उनकी कड़ी मेहनत और खिलाड़ियों से अर्जित सम्मान और तारीफ का नतीजा था. एंकरिंग में बनाई अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए शिबानी न्यूयॉर्क शिफ्ट हो गई थीं. उन्होंने वहां कई शो होस्ट किए. अमेरिका में काम करने के बाद वह इंडिया लौटीं और होस्ट के अलावा बतौर मॉडल भी कई प्रोजेक्ट में काम किया. 2019 आईसीसी वर्ल्ड कप में एक बार फिर बतौर होस्ट उनकी वापसी हुई.
शिबानी ने बाद में अपने एक इंटरव्यू में आईपीएल के दौरान कड़वे अनुभव का भी जिक्र करते हुए शिबानी ने कहा था, ‘जब मैंने पहली बार आईपीएल एंकर के तौर पर शुरुआत की तो यह मुश्किल था क्योंकि चाहे मैं कितना भी रिसर्च करूं, गेम में खुद को झोंक दूं, मैं क्या पहन रही हूं, यह सबसे महत्वपूर्ण चीज लगती थी. लोग मेरे ज्ञान से ज्यादा इस बात पर ध्यान देते थे कि मैं कैसी दिखती हूं.’
शिबानी का जन्म 27 अगस्त 1980 को पुणे की एक मराठी-कोंकणी फैमिली में हुआ. जल्द ही उनकी फैमिली लंदन में शिफ्ट हो गई थी, शिबानी की परवरिश विदेश में ही हुई.वह पहले अफ्रीका और फिर ऑस्ट्रेलिया में रहीं. शिबानी की तीन बहने हैं. बड़ी बहन अनुषा दांडेकर भी एक फेमस मॉडल और वीजे हैं. दूसरी बहन का नाम अपेक्षा दांडेकर है.तीनों ही बहन म्यूजिक लवर है. जिसके चलते उन्होंने डी-मेजर नाम का एक बैंड भी बनाया था.
शिबानी मशहूर गीतकार जावेद अख्तर के बेटे और बॉलीवुड एक्टर-डायरेक्टर की दूसरी बीवी है. करीब तीन साल तक डेट करने के बाद दोनों ने फरवरी 2022 में शादी की थी. दोनों लॉकडाउन के दौरान लिव इन में थे. कपल की मुलाकात 2015 में शो ‘आई कैन डू दैट’ के दौरान हुई थी.फरहान उस शो को होस्ट करते थे और शिबानी भी उसी शो का हिस्सा थीं. फरहान की ये दूसरी शादी है. फरहान ने अपनी पहली बीवी अधुना को शादी के 17 साल बाद 2017 में तलाक दिया था. शिबानी ने मराठी मूवी टाइमपास और संघर्ष आइटम नंबर किए. 2015 में आई बॉलीवुड मूवी रॉय में जोया का रोल निभाया. इसके अलावा सलमान खान की सुल्तान, शाहिद कपूर की शानदार, नूर, नाम शबाना और भावेश जोशी सुपर हीरो जैसी फिल्मों में छोटे-मोटे रोल काम कर चुकी हैं.